उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाक़ात कर गौ अभ्यारण की पहल के लिए दिया धन्यवाद, आगामी कार्यक्रम के संबंध में की गई चर्चा
प्रवीण साहू, प्रतीक सोनी ने कहा साय सरकार की पहल गौवंश के लिए साबित होगी वरदान
धमतरी । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गौवंशो की देखभाल और सड़कों पर घूमने वाले गौवंशो की सुरक्षा के लिए प्रदेश में गौवंश अभ्यारण बनाएगी जिसके लिए उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाक़ात कर सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया और आगामी कार्यक्रम के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी विहीन गौवंश जो सड़कों में विचरण करने मजबूर हैं, उनकी शुध लेते हुए गौवंश अभ्यारण योजना ला रही है। जिसको लेकर श्री राम हिन्दू संगठन ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की छत्तीसगढ़ सरकार ने सड़कों पर खुले में घूमने वाले स्वामी विहीन गौवंश की सुरक्षा और दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए गौवंश अभ्यारण योजना की शुरुआत करने वाली हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पशुधन विकास विभाग, पंचायत, राजस्व एवं वन विभाग के समन्वय से संचालित करने के लिए संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया है। सड़कों पर घूम रहे स्वामी विहीन पशुधन यातायात के लिए बाधा बनते हैं, इसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है। जिससे बड़ी मात्रा में जान माल की क्षति होती है। साथ ही भूख से बेहाल पशु धन द्वारा कूड़ा- कचरा और प्लास्टिक पॉलीथीन खाने से गौवंश के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है, गोवंश अभ्यारण योजना इसको रोकने की दिशा में सकारात्मक कार्य होगा। प्रवीण साहू और प्रतीक सोनी ने सरकार का संवेदनशील निर्णय का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में गौवंश के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। इसके तहत प्रदेश में स्वामी विहीन पशुधन के लिए गौवंश अभ्यारण की रूपरेखा बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है, इस कार्य योजना के शुरू होने के बाद सड़कों पर भूखे प्यासे भटकने वाले गौवंश को न केवल नियमित आहार मिलेगा बल्कि उनकी उचित देखभाल और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध होगी इससे सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी तथा गौवंश हत्या पर भी रोक लगेगी।