स्वयं ठान ले तो आगे बढऩे के लिए किसी संसाधन की कमी नहीं होगी -अजय चंद्राकर
संत गुरु घासीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में स्नेह सम्मेलन का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। संत गुरु घासीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के स्नेह सम्मेलन में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। देश की संस्कृति, परंपरा और धार्मिक गीत संगीत के साथ शिक्षाप्रद प्रसंग प्रस्तुत की।
शनिवार को संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर विधायक कुरूद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने की। अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर डी के राठौर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर, पूर्व नप. अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जागृति साहू, त्रिलोक जैन, महेश केला, मालक राम साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, भोजराज चंद्राकर की उपस्थिति में हुई।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर ने कहा कि पहला कुरूद में पॉलीटेक्निक कॉलेज स्वीकृत हो गया, दूसरा भखारा में लाइवलीहुड कॉलेज स्वीकृत, तीसरा कोर्रा में एक आईटीआई स्वीकृत हो गई। इसमें आगे बढ़कर कोई अपना भूमिका निभा सकें इसके लिए खुद को तैयार कर यह वातावरण बनाना। मांगने के बजाय खुद में परिवर्तन लाइए मैं यदि किसी छात्र से इंटरव्यू कर सकता हूं छात्र मेरा इंटरव्यू कर सकते हैं। कॉलेज कैसे बनेगा, सब्जेक्ट क्या होंगे, लाइब्रेरी कैसे होगी, खेल का मैदान कैसे होगा संसाधन कैसे होंगे कहा से आयेंगे उसके लिए हम बैठे हैं आपके लिए इतने सब्जेक्ट इतने संसाधन लेंगे। स्वयं ठान ले तो आगे बढऩे के लिए किसी संसाधनों की कमी नहीं होगी। व्यक्तिगत तौर पर आपकी तैयारी कैसी हो, व्यक्तिगत तौर पर आप कहां जाना चाहते हैं किन चीजों की तैयारी कर रहे हैं और जिस दिन यह मानसिकता का हमने कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं संस्था के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी गण, पालकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।