आखिरी दिन भाजपा-कांग्रेस के तीनो विस के प्रत्याशियों ने रैली निकाल, सभा कर भरा नामांकन
भाजपा की रैली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, कांग्रेस की सभा में प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा और सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का हुए शामिल
क्षेत्रीय पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अंतिम तिथि में जमा किया नामांकन
धमतरी. प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाने लगा है। धमतरी जिले में भी चुनावी माहौल आज जोर शोर से नजर आया । नामांकन जमा करने के अंतिम दिन आज भाजपा कांग्रेस के साथ ही क्षेत्रीय पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा भी नामांकन फार्म जमा किया गया।आज दोपहर लगभग 12 बजे मकई गार्डन के पास से भाजपा की नामांकन रैली निकाली गई। जिसमें जिले के तीनों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी कुरुद से अजय चन्द्राकर धमतरी से रंजना साहू, सिहावा से श्रवण मरकाम शामिल हुए। रैली में स्टार प्रचारक के रुप में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस नामांकन रैली व सभा में शामिल हुए। साथ ही कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे। भाजपा की रैली मुख्य मार्गो से होते हुए गौशाला मैदान पहुंची। जहां सभा हुई जिसे विशेष रुप से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने संबोधित किया। इसके पश्चात तीन विस के भाजपा प्रत्याशी नामांकन जमा करने कलेक्ट्रेट रवाना हुए।
इसी प्रकार कांग्रेस ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए स्टार प्रचारकों की उपस्थिति में रैली निकाला। सबसे पहले कांग्रेसियो ने पुरानी कृषि उपज मंडी में कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में सभा की.फिर रैली के शक्ल में कांग्रेसी निकले आज नामांकन दाखिल करने हेतु प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा व सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का धमतरी पहुंचे और कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया । कांग्रेस द्वारा जिले के तीनो विधानसभाओं के प्रत्याशियों धमतरी से ओंकार साहू, कुरुद से तारिणी चन्द्राकर, सिहावा से अंबिका मरकाम के साथ नामांकन जमा करने कांग्रेसी पहुंंचे। इनके अतिरिक्त निर्दलीय व अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया.
ज्ञात हो कि दूसरे चरण के चुनाव के तहत 17 नवम्बर को जिले के तीनों विधानसभाओं में मतदान होगा। भाजपा कांग्रेस द्वारा तीनों विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा के पश्चात आज आखरी दिन नामांकन जमा किया गया। अब दो नवम्बर को नाम वापसी के पश्चात स्पष्ट हो पायेगा की कितने प्रत्याशी मैदान होंगे।