Uncategorized
खेत पहुंचकर बच्चों ने छुट्टियों का किया सद्पयोग
धमतरी। वर्तमान में दशहरा उत्सव की छुट्टियां स्कूल में जारी है। एक ओर जहां बच्चे वीडियों गेम, टीवी, मोबाईल मे व्यस्त रहते है वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चे प्रकृति से जुडऩे में आनंद उठाते है। इसी कड़ी में साक्षी साहू, समृद्धि साहू, निधि व मोक्ष साहू ने परिजनों संग अपने खेत की फसल की बारे में जानकारी लेने वक्त खेतो में प्रकृति का लुत्फ उठाने पहुंचे।