लेडीज क्लब धमतरी द्वारा भव्य करवा चौथ आयोजन
धमतरी। अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लेडिस क्लब धमतरी के तत्वावधान में दिनांक 1 नवंबर 2023 बुधवार को रत्नाबांधा रोड स्थित हरदिहा साहू समाज भवन में भव्य करवा चौथ पूजन एवं विविध रंगीन प्रतियोगिताओं के साथ गरिमा मय आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण हैं, सर्वश्रेष्ठ सोलह सिंगार, सर्वश्रेष्ठ मेहंदी, सर्वश्रेष्ठकेशसज्जा, सर्वश्रेष्ठ पूजा थाल , कैटवॉक सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर शहर के सर्व समाज की महिलाएं ,संस्थाएं, संगठन ,क्लब, समिति आदि सभी महिलाएं सादर आमंत्रित हैं तथा प्रतियोगिताओं में भाग भी ले सकेंगी। इस कार्यक्रम में पूजन एवं कथा वाचन भी होगा तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को उपहार भी दिए जाएंगे । लेडिस क्लब धमतरी के अध्यक्ष ,सचिव कोषाध्यक्ष, संचालिका सहित सभी सदस्यों ने नगर के सभी महिलाओं को सादर आमंत्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर होने का सादर आग्रह किया है।अधिक जानकारी हेतु उषा गुप्ता 9479065667, कामिनी कौशिक 9893214499, डा भारती राव 8319800686, माधवी शर्मा 8770417010, श्रध्दा कश्यप 6265018551 से संपर्क कर सकते है। उक्त जानकारी कामिनी कौशिक ने दी है।