यूथ हास्टल ने उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया दिवाली मिलन समारोह
सभा अध्यक्ष मनीष चंद्राकर ने अगले साल पहली बार धमतरी में होने वाले राष्ट्रीय ट्रेकिंग की दी जानकारी
धमतरी मंगलवार को हिंदुजा रेस्टोरेंट में यूथ हास्टल धमतरी का दिवाली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें लगभग 45 सदस्यों ने उपस्थित होकर अपनी खुशी जाहिर की और सभी ने मिलकर चाय नाश्ता का लुत्फ़ उठाया,
चेयरमैन योगेश गुप्ता ने सभी सदस्यों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए आगामी ट्रेक जो 26 नवंबर रविवार को किलेवाली पहाड़ी महामाया मंदिर दल्ली राजहरा जा रही है की जानकारी दी. सभा के अध्यक्ष मनीष चंद्राकर ने अगले साल पहली बार धमतरी में होने वाले राष्ट्रीय ट्रेकिंग की जानकारी देते हुए सदस्यों से सहयोग की अपील की. सचिव कुशल चोपड़ा ने विगत 1 वर्षो में होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी.
कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य डॉ अनंत दीक्षित, रमेश देव,पी. सी. चौधरी, दिलीप सोनी, योगेश गांधी, राजेन्द्र आनंद, कमलेश कोठारी, वेंकटेश्वर साहू, धनंजय सोनकर, सुबोध महावर, विश्वेश कोतवानी, अमरनाथ गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, अभय thite, डॉ नंदा, सतराम वासनी,अजय मीनपाल,साहिर हुसैन, मूंजवानी, काजल मूंजवानी, सुषमा नंदा, दीपमाला साहू, पूजा साहू, लक्ष्मी देवांगन, वैष्णवी गुप्ता, नंदिनी सोनकर आदि लोग उपस्थित थे