सिंध गरबा नाइट के पांचवे दिन गुलाबी कलर्स कंपटीशन में सिंधी समाजजनो ने खेला आकर्षक गरबा
ध मतरी सिंध गरबा नाइट के पांचवे दिन गुलाबी कलर्स कंपटीशन रखा गया था.प्रतिभागी को देखने के लायक थे क्योंकि पूरा ग्राउंड ही ऐसा लग रहा था कि पूरे गुलाबी कलर्स में भर गई थी.इस वर्ष सिंध गरबा नाइट में इतनी ज्यादा भीड़ है एक समाज ने अपनी एकता का ऐसा परिचय दिया.उत्साह इतना है कि बुजुर्ग युवाओ को मात दे रहे हैं. प्रतिभागी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक से एक गरबा करने के लिए आए. जज के रूप में श्रुति साहेब और सुषमा नंदा को निर्णय लेने में काफी कठिनाई हुई तब कहीं जाकर उन्होंने अपना निर्णय लिया किड्स गर्ल्स में लवली मोलवानी और विशेष पुरस्कार में नायरा बजाज ने बाजी मारी इसके साथ ही साथ किड्स बॉय में रोहित अंदानी ने अपना स्थान प्राप्त किया मेल में सौभय जसवानी नेबाजी प्राप्त की गर्ल्स में विनी जसूजा और पायल भोजवानी ने स्थान प्राप्त किया इसके बाद आता है फीमेल फीमेल में इतने कंपटीशन थे लगभग 140 लोगों में किसी को निकालना बहुत ही मुश्किल का काम हो रहा था 40 प्लस में प्रथम रीता धामीचा और दूसरे आई कोमल पाहुजा उसके बाद रोशनी नागवानी और काशवी हिरानी ने बाजी मार इस अवसर पर सिंध शक्ति महिला संगठन की अध्यक्ष ने कहा कि सिंह गरबा नाइट हमारी एकता का प्रतीक है और हमारे सारे समाज की महिलाएं एक स्थान पर आकर माता की भक्ति में गरबा करती है ऐसे में अन्य लोगों को प्रतिभागी नहीं बनाया जाता है . यहां शालीनता है और बहुत ही सुंदर ढंग से गरबा किया जाता है जहां न हुडदंड है समाज की तरफ से यह कराया जाता है जिसमे हमें पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष व् उनकी टीम और स्पॉन्सर का सहयोग मिलता रहा है .