समय रहते समुचित कार्रवाई होने पर आज नहीं होती निगम की किरकिरी-: दीपक सोनकर
वार्ड पार्षद ने कचरा डंप करने पर पहले ही दर्ज कराई थी शिकायत
धमतरी । नगर निगम में महिमासागर वार्ड के पार्षद दीपक सोनकर द्वारा लिखित रूप से जून महीने में ही कचरा संग्रहण केंद्र में हो रहे नियम विरुद्ध कार्य से निगम के आयुक्त सहित जिम्मेदार लोगों को अवगत कर दिया था उसके बाद उन्होंने निरंतर मौखिक रूप से हर तथ्यों की जानकारी देते रहे लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा आज स्वच्छता विभाग झेल रहा है गौरतलब है कि टेचिंग ग्राउंड महिमा सागर वार्ड के अंतर्गत ही आता है तथा वहां कचरा संग्रहण नियम तय न किए जाने पर कचरो में बरसात में पढऩे वाले पानी के बाद आसानी बदबू होती है जिसकी शिकायत निरंतर वार्ड पार्षद से आम जनता द्वारा किया जा रहा था इस कारण श्री सोनकर ने जन भावनाओं को लेकर निगम को अवगत कराते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया लेकिन इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया गया जबकि सोनकर निगम के वरिष्ठ पार्षद है तथा जनहित के प्रत्येक मुद्दों पर उनकी सक्रियता हमेशा बनी रहती है
श्री सोनकर ने एक अनौपचारिक चर्चा में बताया कि वह हमेशा कचरा संग्रहण केंद्र में पहुंचकर वास्तविक स्थिति से अवगत होते हुए निगम को नियम विरुद्ध कार्य के संबंध में अवगत काराते आ रहे है लेकिन इस ओर ध्यान ना दिया जाने का कारण आज पूरा शहर में निगम की छवि खराब हो रही है जिसे खाने आज नगर निगम के स्वच्छता विभाग पर उठने वाले प्रश्न चिन्ह के कारण नगर निगम भोग रहा है।