3 जुआरियो के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने की वैधानिक कार्यवाही, 9000 नगद व 52 पत्ती ताश जप्त
थाना मगरलोड पेट्रोलिंग को मोबाईल से मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम धौराभाठा में मेन रोड किनारे शुभम किराना दुकान के सामने सार्वजनिक स्थान में कुछ लोग रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती ताश नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर ग्राम धौराभाठा में मेन रोड किनारे शुभम किराना दुकान के पास जाकर घेराबंदी कर ताश नामक जुआ खेलते 3 आरोपियान पकड़े गये,एवं कुछ जुआरियान पुलिस को देखकर भाग गये। पकड़े गए आरोपियों में तुलेश साहू पिता भागीराम साहू 55 साल , दानीराम देवांगन पिता भरत लाल देवांगन 50 साल,सूरज साहू पिता जगेश्वर साहू 35 साल सभी निवासी धौराभाठा, थाना मगरलोड जिला धमतरी है.फड़ से गवाहों के समक्ष जुमला रकम 9000 रूपये व 52 पत्ती ताश जब्त किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र.140/24 धारा 3(2)(छ०ग०) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,सउनि.धनी राम नेताम,अजय बनारसी,धर्मेन्द्र साहू,नरेन्द्र बंजारे,राकेश साहू,विमल पटेल,गोविंदा धृतलहरे,राजेंद्र कतलम एवं मगरलोड पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।