विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल धमतरी जिला कार्यकारणी की बैठक संपन्न
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरे देश में हिंदू समाज का नेतृत्व करता है और देश भर मे हिंदुओ को संगठित करना, भारतीय संस्कृति, सभ्यता को संरक्षित कार्य हिंदू समाज तथा देश की निरंतर सेवा का कार्य करता रहा है। संगठन के कार्य को लगातार जिला में विस्तार किया जा रहा है जिससे जिलें के लगभग सभी नगर, ग्रामो तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की टीम का विस्तार हो चुका है धमतरी जिला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कार्यकारणी बैठक रखा गया जिसमे विभाग मंत्री उत्तम वर्मा राजिम विभाग की उपस्थिति में संगठन में प्रशिक्षण को मजबूत कर समाज के हर वर्ग को संगठन के साथ जोडऩे की योजना बनाई गई। साथ ही जिले तथा प्रखण्डो में नए कार्यकर्ताओं को पदभार दिया गया जिसमे मुख्य रूप से जिला मे कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर दीपक ठाकुर, जिला सह संयोजक रजनीकांत देवांगन, जिला उपाध्यक्ष महिला गायत्री सोनी, सह विशेष सम्पर्क प्रमुख विजय मिश्रा, जिला प्रचार प्रमुख , योगेन्द्र साहू, नगर अध्यक्ष कैलाश बकतानी, देवेंद्र ध्रुवंशी अखाड़ा प्रमुख आयुष पात्रे सह संयोजक, प्रेम राव सह संयोजक, मानव यादव गौ रक्षा प्रमुख, जतिन देवांगन संपर्क प्रमुख दुर्गेश साहू विद्यार्थी प्रमुख के साथ नगर प्रखण्ड और जिलें में महत्वपूर्ण पदों पर विभाग मंत्री उत्तम वर्मा के द्वारा दायित्व सौंपा गया। बैठक में विभाग मंत्री उत्तम वर्मा, विभाग पदाधिकारी मेषनंदन पाण्डे जिला अध्यक्ष महासमुंद गौकरण साहू, विभाग पदाधिकारी तुलाराम साहू, जिला अध्यक्ष धमतरी संदीप अग्रवाल नए जिला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर, जिला मंत्री रामचंद देवांगन जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष महिला गायत्री सोनी, जिला प्रचार प्रमुख योगेन्द्र साहू विशेष सह सम्पर्क प्रमुख विजय मिश्रा जतिन देवांगन, रवि साहू प्रखण्ड मंत्री, दीपक सोनी प्रखण्ड मंत्री, दिलिप साहू, प्रखण्ड मंत्री चित्रेश साहू नगर संयोजक, कैलाश बकतनी नगर अध्यक्ष, पीयूष पारख नगर कार्य अध्यक्ष, कुनाल सोनकर, मानव यादव के साथ नगर एवम् जिले से कार्यकर्ता शामिल हुए।