घर की छत का उद्यानिकी उपयोग, देवकी साहू छत में उगा रही जैविक सब्जी
एन.के. साहू कृषि अधिकारी एवं जैविक कृषि सलाहकार कृषि विभाग धमतरी के मार्गदर्शन में महिला कृषक श्रीमती देवकी साहू अपने घर की छत का उपयोग सब्जी के उत्पादन में किया जा रहा है. देवकी साहू ने बताया कि कि पहले छत खाली पड़ा रहता था श्री साहू ने बताया कि छत में सब्जी का उत्पादन किया जा सकता है मैं उससे मार्गदर्शन लेकर छत पर करेला, लौकी ,सेमी ,धनिया , भिंडी ,बरबटी, ग्वारफली, एवम भाजी किस्म में पालक, कादाभाजी लगभग 11 किस्म के सब्जी फसल का उत्पादन सफलतापूर्वक मेरे द्वारा किया जा रहा है सब्जी के फसल पर जो भी कीट, बीमारी एवं अन्य समस्याओं फसल पर दिखाई देने पर श्री साहू द्वारा मार्गदर्शन त्वरित रूप से किया जाता है आज मैं शुद्ध रूप से जैविक सब्जी का उत्पादन मेरे द्वारा किया जा रहा है जिससे मैं पूरी तरह से पर्यावरण एवं धरती माता से जुड़ी हुई महसूस करती हु जिससे मैं अपने पूरे परिवार, पड़ोसी को रसायनमुक्त सब्जी खिला रहा हु मैं सभी गृहणी महिलाओं से आग्रह करता हूं वह भी अपने खाली पड़े छत का उपयोग सब्जी के उत्पादन में करें ताकि पूरे परिवार,आस पास पड़ोसी को रसायन मुक्त सब्जी थाली पर परोसा जा सके साथ ही इससे खाली समय का सदुपयोग भी हो जाता. श्री साहु ने बताया की श्रीमती देवकी साहू जो विद्युत विभाग से सेवा निवृत महिला कर्मचारी है जिसके द्वारा जो छत पर सब्जी का उत्पादन का कार्य किया जा रहा है बहुत ही प्रशंसनीय व सराहनीय है भविष्य में इससे अन्य गृहणी महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी.