भारतीय जैन संघटना के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हुआ हरख जैन का सम्मान
भारतीय जैन संघटना के गंगवाल राज्य अध्यक्ष होंगे
भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन मुखरित मौन – एक सामाजिक उत्सव कार्यक्रम वृंदावन हॉल रायपुर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली राशि जैन रायगढ़, 6000 से अधिक लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले बालाघाट के ज्ञानचंद चोपड़ा, अंतरराष्ट्रीय मोटीवेटर एंकर सुश्री विभूति दुग्गड़ , विशिष्ट कार्यों के लिए रितेश जैन खरियार रोड और कोरोना काल में पीड़ितों को दवाई ऑक्सीजन और भोजन पहुंचाने वाले दुर्ग के शांतिलाल चोपड़ा आदि पांच विशिष्ट व्यक्तियों का भारतीय जैन संगठना परिवार ने सम्मान किया। इस मौके पर आगामी सत्रों हेतु विजय गंगवाल की राज्य अध्यक्ष के रूप में उद्घोषणा कर उन्हें सदन से परिचित कराया। संजय सिंघी को नेशनल हेड ईओसी एवं मनोज लुंकड़ को नेशनल हेड कैरियर गाइडेंस की घोषणा की गई। इस अवसर पर बीजेएसके नेशनल हेड राजेंद्र लुंकड़, बीजेएस के आगामी कार्यकाल के नेशनल हेड नंदू भाई सांखला, पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना, राष्ट्रीय सचिव पंकज चोपड़ा सहित पूरे राज्य के शाखाओं जिलों के अध्यक्ष गण एवं पदाधिकारी उपस्थित थे अन्य कार्यक्रमों के साथ प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरख जैन पप्पू भखारा निवासी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए पूरे सदन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया गया। पूरे कार्यक्रम में प्रदेश भर के पदाधिकारी गण जिला अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।