राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में एकता, अखंडता और राष्ट्रभावना का दिया गया संदेश
धमतरी पुलिस द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी में जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, विद्यार्थियों एवं नागरिकों दी सहभागिता

धमतरी । राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर 2025) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में आज सुबह जिले भर में रन फॉर यूनिटी – 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय में दौड़ का शुभारंभ प्रात: 7 बजे जनपद तिराहा धमतरी से हुआ, जो पुलिस लाइन धमतरी में जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू, जनपद सदस्य अनीता यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं आम नागरिक उपस्थित थे। दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा ली तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। दौड़ के उपरांत पुलिस लाइन धमतरी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही नशामुक्ति, सायबर सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी पोस्टरों का अवलोकन कराया गया। स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी सहित जिले के सभी थाना, चौकी, रक्षित केंद्र एवं इकाइयों में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा हेतु संकल्प लिया। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू, जनपद सदस्य श्रीमती अनिता यादव, डीएफओ. श्रीकृष्ण जाधव, सीएसपी. श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी. यशकरण दीप ध्रुव, डीएसपी. सुश्री मोनिका मरावी, सुश्री मीना साहू, तथा थाना प्रभारी रूद्री सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके साथ ही फ्रीडम एकेडमी, माँ भारती फिजिकल एकेडमी, मिलिट्री ट्रेनिंग एकेडमी के प्रशिक्षु युवा, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी एवं रेडक्रॉस के कैडेट्स, नगर सैनिक, सामाजिक संगठन तथा आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक अधिक संख्या में भाग लिया।
