सभा स्थल का निरीक्षण कर भाजपाइयों ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन मे हो रही तैयारियां, कर रहे है सतत् मानीटरिंग
परिवर्तन यात्रा के धमतरी विस व सभास्थल प्रभारी विजय मोटवानी जुटे है कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने
धमतरी। परिवर्तन यात्रा बस्तर के दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होकर आगामी 22 सितंबर को धमतरी पहुंच रही है जिसकी सभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपाइयों ने कृषि उपज मंडी में होने वाले विशाल जन सभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया धमतरी सभा स्थल की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व ने भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष ,नगर निगम के सक्रिय पार्षद विजय मोटवानी को सौंपी है जो की सतत रूप से कुरुद विधायक व पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर व पार्टी के वरिष्ठ जनों के मार्ग दर्शन में संपूर्ण कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे है। ज्ञात हो कि पूर्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी को चुनाव पूर्व महत्वपूर्ण परिवर्तन यात्रा के धमतरी विधानसभा की जवाबदारी सौंपी गई है। इससे स्पष्ट है कि श्री मोटवानी की सक्रियता व कार्यकुशलता पर पार्टी आलाकमान को भी पूर्ण विश्वास है। परिवर्तन यात्रा के विधानसभा के प्रभारी श्री मोटवानी धमतरी में सभी कार्यक्रम को बेहतर व भव्य बनाने लगातार जुटे हुए है। उनके साथ युवा व वरिष्ठ नेता भी इस प्रयास में लगे हुए है। श्री मोटवानी ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश की जनता भूपेश सरकार के कुनीतियों से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। जनता त्राहिमाम कर रही है। प्रदेशवासी अब परिवर्तन चाह रहे है। इसलिए भाजपा द्वारा निकाले जा रहे परिवर्तन यात्रा को जनता आपार जनसमर्थन मिल रहा है। धमतरी में भी परिवर्तन यात्रा का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बता दे कि कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर धमतरी जिले में परिवर्तन यात्रा के भव्य स्वागत व सभा की तैयारियों की सतत् मानीटरिंग कर रहे है। उनके मार्गदर्शन में भाजपाई तैयारियों को अंजाम दे रहे है।
उक्त परिवर्तन यात्रा के सभा संपन्न होने के पश्चात सिहावा चौक ,घड़ी चौक ,बालक चौक ,सदर बाजार ,राम बाग ,विंध्यवासिनी मन्दिर से होते हुवे सिहावा विधानसभा की ओर प्रस्थान करेगी आज स्थल निरीक्षण में मुख्य रूप से विधायक श्रीमति रंजना डीपेंद्र साहू ,प्रदेश मंत्री रामू जगदीश रोहरा,जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,पूर्व जिला महामंत्री डेनिस चंद्रकार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू,मंडल अध्यक्ष विजय साहू,मुरारी यादु,हेमंत चंद्रकार,उमेश साहू,ऋषभ देवांगन,डिपेंड साहू,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय मोटवानी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल,नील पटेल मंडल महामंत्री निलेश लूनिया, अमन राव, अखिलेश सोनकर सहित भाजपाई उपस्थित रहे।