व्यापारी,विभिन्न समाजों के प्रमुखो, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मनाया पूर्व विधायक रंजना साहू का जन्मदिन
युवा मोर्चा ने भेंट किया धनुष बाण तो कार्यकर्ताओं ने दिया तलवार, व्यापारियों ने पहनाया साफ
श्रमिकों का हुआ सम्मान,मजदूरों ने जताया आभार, समाज प्रमुखों ने अपनी समाजिक परंपरानुसार किया सम्मान
धमतरी । आज पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू का जन्मदिन नगर के घड़ी चौक में शहर के गणमान्य जनों एवं कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने भारी उत्साह से उनका यह विशेष दिन मनाया। जहाँ शामिल होते व्यापारियों ने उन्हें साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया वहीं युवा मोर्चा ने तीर कमान तो महिला मोर्चा ने तलवार भेंट की,वहीं पूर्व विधायक द्वारा श्रमिकों का सम्मान किया गया। जिस पर मजदूरों ने उनका आभार जताया,विदित हो कि हर वर्ष रंजना साहू का जन्मदिन घड़ी चौक में धूमधाम से मनाया जाता है।
यहाँ दिलचस्प बात यह रही कि उनके विधायक ना होने पर भी जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता बरकरार है, आज भी शहर की जनता उन्हें सरआंखों में बिठाकर रखती है इसीलिए उनके जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहर के विभिन्न गैर राजनीतिकजनों ने भी अपनी शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज कर उनके जन्मदिन की गरिमा बधाई,कार्यक्रम में विभिन्न समाज के अध्यक्ष भी शामिल हुए जिन्होंने अपनी सामाजिक परंपरानुसार उनका सम्मान किया,साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश शाह एवं भागवत यादव का जन्मदिन भी मनाया गया,कार्यक्रम का संचालन राजू पंजवानी एवं आभार भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने किया।
उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महेश जसूजा,सिंधी समाज अध्यक्ष चंदू जसवानी,वरिष्ठ व्यवसायी ज्ञानचंद लुनावत,सराफा व्यापारी संघ अध्यक्ष ललित लुंकड़,वरिष्ठ समाजसेवी अशोक पवार,प्रकाश वाधवानी,इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक संघ के अध्यक्ष प्रकाश थारवानी,रमेश मिन्नी,अशोक वाधवानी ,महेश रामरखवानी,अमर पिंजनी,नंदलाल जसवानी ,अशोक दुम्बानी,प्रीतपाल सिंग अजमानी,किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश वल्र्यानी,राजू पंजवानी,
सुरेश हिरानी,आसनदास जेठवानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला पटेल,प्रकाश गोलछा, कमल डागा,पार्षद भीषम निषाद,विजय मोटवानी,रितेश नेताम,जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू,गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू,संगीता जगताप,दिलीप पटेल,रितिका यादव,रूपा नागदेव,कोमल सार्वा,जय हिंदूजा,देवेश अग्रवाल,रिक्की गनवानी,दौलत वाधवानी,अमित साहू,नीरज शुक्ला,शिवदत्त उपाध्यय, चंद्रकला पटेल,नम्रता पवार, विनोद राव रणसिंह,रितेश नेताम,बलराम गुप्ता,भारत सोनी, विजय मोटवानी ,जय हिंदुजा,महावीर चोपड़ा,भीषम निषाद, दिलीप पटेल,
रितिका यादव,गायत्री सोनी,रूपा,सीमा चौबे,रुक्मणी सोनकर, गीतेश्वरी, साहू,उमेश साहू , पार्वती वाधवानी,रिक्की गनवानी,देवेश अग्रवाल,कोमल सार्वा, अनित साहू ,दौलत वाधवानी,प्रफुल राजवानी,गुमान सिन्हा,केवल साहू,अनुज तिवारी,गीता शर्मा एवं लक्ष्मण गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक उपस्थित रहे।