सिंधी समाज के शोभायात्रा में शामिल हुई लोस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक, समाज जनों को दी बधाई
धमतरी- चेट्रीचंड महोत्सव, भगवान झूलेलाल जयंती के पावन अवसर पर सिंधी समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा मे महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी क्षेत्र की भाजपा श्रीमती रुपकुमारी चौधरी एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई, भगवान झूलेलाल से आशीर्वाद लेकर समाजजनों को बधाई दिए। इस शोभायात्रा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सिंधी समाज के द्वारा शोभायात्रा में खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए उनके साथ-साथ सांसद प्रत्याशी एवं विधायक भी इस शोभायात्रा में समाज जनों का साथ दिए। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ प्रकाश गोलछा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, भाजयुमो पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा, भाजपा जिला मंत्री बिथिका विश्वास, पार्वती वाधवानी, दौलत वाधवानी, मनीष अश्वनी, दीलिप पटेल, प्रीतपाल छाबड़ा सहित अन्य भाजपा वरिष्ठ झूलेलाल जयंती की शुभकामनाएं देने पहुंचे।