तुकेश्वरी साहू बनी एल.एल.बी. टॉपर
धमतरी । बी.सी.एस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी की विधि विभाग की छात्रा तुकेश्वरी साहू ने सत्र 2023-24 में एल.एल.बी. में 74 प्रतिशत अंक अर्जित कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं पूरे धमतरी जिले को गौरान्वित किया है। सत्र 2023-24 में अगस्त माह में जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर विधि विषय में तुकेश्वरी साहू को प्रथम स्थान ,गोविन्दा गंजीर को व्दितीय स्थान एवं ठाकुरराम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। तुकेश्वरी साहू ग्राम कोलियारी पोस्ट भखारा निवासी श्री हीरालाल साहू की सुपुत्री है। बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,धमतरी की प्रभारी प्राचार्य डॉ.श्रीदेवी चौब्े ,विधि विभाग के विभागाध्यक्ष दुर्गेश प्रसाद,डॉ.सपना ताम्रकार ,पंकज जैन ,कोमल प्रसाद यादव ,डॉ.प्रेमनाथ भारती एवं गायत्री लहरे ने तुकेश्वरी साहू ,गोविन्दा गंजीर एवं ठाकुरराम को उक्त शानदार सफलता पर बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।