हरदिहा साहू समाज द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन, 27 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन व पूर्व विधायक रंजना साहू पहुंचे आशीर्वाद देने
धमतरी । छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज जिला इकाई द्वारा सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। जिलेभर के 27 वर-वघु जोड़ों ने मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के सात फेरे लिए। साथ ही समाज के लोगों को साक्षी मान आपस में परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंंकार साहू थे। अध्यक्षता महापौर विजय देवांगन ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रंजना साहू शामिल हुई। इस अवसर पर अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हरदिहा साहू समाज भी एक जागरूक समाज है। इनके द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह जैसे आयोजन सराहनीय पहल है क्योंकि ऐसे आयोजन से फिजूल खर्च एवं समय की बचत होती है। पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित समाज के सैंकड़ों लोगों ने वर-वधु को विधिवत आशीर्वाद प्रदान की। इससे ये जोड़े गदगद नजर आये। हरदिहा साहू समाज द्वारा आदर्श विवाह के पूर्व लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। इसके तहत विधायक ओंकार साहू एवं अध्यक्षता कर रहे महापौर विजय देवांगन ने नवनिर्मित किचन शेड का लोकार्पण किया। साथ ही सभागार के लिए अतिथियों ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पार्षद राजेश ठाकुर, नीलू पवार के अलावा समाज के प्रदेश संरक्षक महानंद साहू, प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकीराम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश साहू, प्रदेश संयोजक नंदकुमार साहू, जिलाध्यक्ष शीतकुमार साहू, बीरबल साहू, चिंताराम साहू, खोरबाहरा राम, संजय साहू, दिनेश साहू, बिसंबर साहू, नरेन्द्र कांकरिया, लक्ष्मी नारायण, होमेश्वर साहू, रामकुमार साहू, धनेश्वरी साहू, रामलाल साहू, गिरधर, प्रमोद कुमार, बेदराम साहू, ज्ञानिकराम साहू, अनिल साहू, जगदीश साहू, रामबगस सहाू, राधेश्याम साहू, किशोर साहू, हेमंत साहू, देवेश साहू, लक्ष्मीकांत साहू, कोमल साहू, अंगेश साहू, सोहद्रा बाई, कुंती बाई, रेखा, गोदावरी साहू आदि मौजूद थे।