लिकेज मरम्मत हेतु खोदा गया गड्ढा, यातायात हुआ बाधित
जिन वार्डो में लिकेज से शिकायते आ रही वहां टीम भेजकर जायजा लिया जा रहा है -जल अधीक्षक
व्यस्त मार्ग में एक साईड से आवागमन से यातायात धीमा हो रहा, टीम तैनात कर व्यवस्था बेहतर बनाने जुटे है यातायात डीएसपी
धमतरी । शहर के कुछ वार्डो में नलो से गंदा पानी आने की शिकायते मिली जिसके पश्चात निगम जल विभाग द्वारा लिकेज ढुंढने टीम लगाया गया। जिसके तहत रेल्वे स्टेशन के पास मुख्य मार्ग में जेसीबी से गड्ढा खोदकर लिकेज ढुंढने का प्रयास किया गया। इस संबंध में निगम जल विभाग अधीक्षक महेन्द्र जगत ने बताया कि शहर कुछ वार्डो में लिकेज के कारण शिकायत मिल रही है जहां जहां शिकायत मिल रहा उन स्थानों पर टीम भेंज स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।
और आवश्यकता अनुसार पानी की सप्लाई अन्य माध्यमों से की जाएगी। इस प्रयास से सबसे व्यस्त मार्ग को रेल्वे स्टेशन प्रवेश द्वार से लेकर सिहावा चौक तक अवरुद्ध किया गया। जिससे यातायात काफी बाधित हुआ। उक्त मार्ग पर सिर्फ एक ही साईड से वाहनों आवागमन कराया जा रहा है। जिससे पल-पल जाम की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा स्वयं मौके पर पहुंचे और यातायात को व्यवस्थित बनाने हर संभव प्रयास करने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया। डीएसपी चन्द्रा ने बताया कि उक्त में यातायात का दबाव हर पल रहता ऐसे में सड़क के एक ही साईड से आवागमन होने से यातायात की गति धीमी हो रही है। विभाग के जवान व्यवस्था बनाये रखने तैनात है।