स्कूली बच्चों के आईडी में हो उनके ब्लड ग्रुप का उल्लेख -शिवा प्रधान
धमतरी। समाजसेवी शिवा प्रधान ने कलेक्टर से मुलाकात कर विभिन्न मांगों और समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। जिसमें उन्होंने कहा कि स्कूल प्रारंभ होने के पश्चात सभी स्कूलों के बच्चों के लिए आईडी कार्ड अनिवार्य किया जाए एवं आईडी कार्ड में बल्ड ग्रुप एवं मोबाईल नंबर एड हो। स्कूलों में बढ़ती हुई शुल्क में रोक लगाए और स्कूलों में बच्चों के बैठने वाले कक्षा में पंखा की सुविधा हो ताकि बच्चे उमस व गर्मी से बच सके। जिससे वह बीमार न पड़े और हर शनिवार को बच्चों को खेल-कूद, योग, पीटी अनिवार्य रूप से कराए जिससे बच्चे स्वस्थ्य रहे। जिससे उनकी मानसिक व शारीरिक विकास हो सके और बच्चे किसी भी प्रकार के डिप्रेशन से बचे। बच्चों को शहर में हो रही गतिविधियों वृक्षारोपण एवं जल जगार एवं सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी देते रहे। उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया कि इस दिशा में अनिवार्य रूप से पहल हो।