Uncategorized
पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने दी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
धमतरी । पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। श्री चोपड़ा ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए ये दिन बेहद ही महत्वपूर्ण और खास है, क्योंकि इस दिन ही देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत को आजादी दिलाने वाले उन सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों, महत्वपूर्ण योगदान को याद करता है. इनकी बदौलत ही भारतवर्ष 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था. 15 अगस्त के दिन हर स्वतंत्रता सेनानी के बलिदानों, त्याग को याद किया जाता है. उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।