कबीर के उपदेशो को आत्मसात कर जीवन को सार्थक व सफल बनाये – अजय चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर विधायक चंद्राकर ने ग्राम बानगर और बगौद में परिक्षेत्र साहू सामुदायिक, भवन, पुस्तकालय कक्ष, शासकीय उमावि ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन शेड, मणिकंचन का जैसे विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री चंद्राकर ने जनमानस को संदेश देते हुए हुए कहा कि हमें बिना कोई भेदभाव व प्रतिस्पर्धा के समाज मे आगे बढऩा है तो संत कबीर के वाणी को आत्मसात करना होगा। उन्होंने संत कबीर के दोहों को पढ़ते हुए अब युवाओं को नशापान पान से दूर रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने आगे कहा कि संत कबीर दास के संदेशों को आत्मसात करने वालो में अगर कोई समाज है तो वह है साहू समाज। कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय भाजपाइयों ने विधायक अजय चंद्राकर का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा मालकराम साहू त्रिलोकचंद जैन कुलेशर चंद्राकर कृष्णकान्त साहू प्रेमचंद साहू कुलीदीप गुरुपंचायन अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, सचिव ग्राम विकास समिति, ग्राम पटेल सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।