जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार, गंगरेल में पर्यटन को विकसित करने, अवैध खनन-परिवहन पर कार्रवाई के संबंध में विधायक ने लगाए प्रश्न
विधायक ओंकार साहू ने जनहित के मुद्दों पर विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों से मांगा जवाब
आवास योजना, फसल बीमा क्लेम, रोजगार व उद्योग स्थापना सहित कई मुद्दो पर लगाए गंभीर प्रश्न
धमतरी। छत्तीसगढ़ का विधानसभा सत्र वर्तमान में जारी है। सत्र में विधायक ओंकार साहू लगातार शामिल हो रहे है। उनके द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर कई प्रश्न लगाए गए है। बता दे कि विधायक ओंकार साहू ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से पूछा है कि केन्द्र सरकार की असंगठित श्रमिको ंके लिए वृद्धावस्था, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना से राज्य के कितने असंगठित श्रमिकों को पेंशन दिया जा रहा है? धमतरी में बेरोजगारी कम करने के उद्देश्य से उद्योग को बढ़ावा देने क्या योजना बनाई जा रही है? शासन द्वारा हास्टल, स्कूलो, आश्रमो में वितरित होने वाले गणवेश व खेल सामाग्रियों की राज्य में इकाई स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने क्या पहल की जा रही है? महिला बाल विकास मंत्री से महतारी वंदन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी मांगी? स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि धमतरी जिला अस्पताल में कार्यरत डाक्टर, नर्स, अधिकारी कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति नहीं होने की समस्या पर क्या पहल की गई है। साथ ही अस्पताल में आवश्यक हाईटेक उपकरण जैसे एमआरआई मशीन, ट्रामा सेंटर की व्यवस्था हेतु क्या प्रयास किया गया साथ ही धमतरी सहित अन्य जिलों से पहुंचने वाले हृदय, किडनी, कैंसर, आदि विशेषज्ञो की कमी दूर करने क्या पहल की गई है? मुख्यमंत्री से विधायक ओंकार साहू ने पूछा की। जिले में वर्ष 2022 से जनवरी 2024 की अवधि में हाईवा संचालको द्वारा कलेक्टर को की गई शिकायत के अनुसार कुरुद में संचालित रेत खदानों में 115 रुपये घन मीटर की रेत को 450 रुपये घन मीटर बेचने के साथ रॉयल्टी 197 रुपये घन मीटर की जगह 250 रुपये लिये जाने की शिकायत की गई है क्या? यदि हा तो इसके लिए दोषी कौन है उस पर क्या कार्रवाई की गई? जिले में रेत के अवैध खनन परिवहन की शिकायते पर इसे रोकने क्या कार्रवाई की गई? वन मंत्री से पूछा कि जिले में 2021-22 से 2023-24 में दिसम्बर 2023 तक किन किन निर्माण कार्यो की तकनीकि व प्रशाकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसकी निविदा आमंत्रित की गई है या नही? जिले के विभागो द्वारा क्या क्या योजनाएं संचालित है इनका उद्देश्य क्या है? शासन की कितनी राशि प्राप्त हुई? कितने निर्माण कार्य स्वीकृति हुए, इसके भौतिक व वित्तीय योजनावार जानकारी मांगी गई? उपमुख्यमंत्री (गृह) से पूछा कि शासकीय आईटीआई कॉलेज से वर्ष 2021 से 2023 तक उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को रोजगार देने क्या पहल की गई? जिले के आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को स्थानीय स्तर नगर निगम, नगर पंचायत, गंगरेल बांध में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्या पहल की गई? आदिमजाति विकास मंत्री से पूछा कि जिले में अमानक व अधिक दर कृषि दवाई एवं खाद की बिक्री शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई। फसल क्षति के बाद बीमा योजना के क्लेम के लिए क्या प्रक्रिया है। उपमुख्यमंत्री (लोकनिर्माण ) से पूछा कि पीएम आवास शहरी ग्रामीण के लिए क्या मापदण्ड किये गये है? एवं किस सर्वे के आधार पर हितग्राही का चयन किया गया है? क्या ग्रामीण आवास सूची में पूर्व में पात्र वर्तमान में अपात्र हो गए है? यदि हा तो कारण बताए। गंगरेल बांध व अंगारमोती को पर्यटन के रुप में विकसित करने के लिए क्या पहल की गई? मंदिर परिसर में संचालित अस्थाई कच्चे दुकानो को पक्के व स्थायी बनाने क्या योजना बनाई जा रही है? धमतरी विधानसभा अन्तर्गत 2021-22 से 23-24 में दिसम्बर 2023 तक किन-किन कार्यो तकनीकि एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है?