धर्म की नगरी धमतरी में अवैध हथियारों की तस्करी एवं सट्टेबाजी पर लगाम कसनें में पुलिस प्रशासन निष्क्रिय – विपिन साहू
धमतरी. दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि बीते दिनों ग्राम कोटाभर्री के जंगल में एक युवक की लाश मिली साथ ही मृत शरीर के पास से पिस्टल भी बरामद हुआ प्रश्न यह उठता हैं की हमारे जिले में इस प्रकार के अवैध हथियार आखिर आ कहाँ से रहे हैं पुलिस प्रशासन हाथों में चूड़िया पहनी बैठी हैं धमतरी में स्थिति दयनीय हैं खाशकर युवा पीढी नशे की लत में घिर चुके हैं जिले में धड़ल्ले से नशे का कारोबार जुएं का कारोबार चरम पर हैं पुलिस प्रशासन भी इसमें लिन हैं पैसों का लेन देन कर आरोपी खुले में घुम रहे हैं पुलिस प्रशासन गरीबों को पकड़ कर झूठी वाहवाही लूट रही हैं और मुख्य आरोपी आबकारी व पुलिस प्रशासन से संरक्षण प्राप्त कर निडर होकर जिले के युवाओं को इस दलदल में झोक रहे हैं एक तरफ़ राज्य में युवाओं का जीवन स्तर में सुधार व आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम भूपेश सरकार के माध्यम से किया जा रहा हैं दूसरी तरफ़ जिले के युवाओं को नशे व जुआबाजी में लिप्त कर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं बीते दिन एक युवक की लाश मिली प्रश्न यह उठता हैं आखिर उस युवक ने आत्महत्या क्यों की ऐसी क्या मजबूरी थी की उसने अपने जीवन से हार मान कर अपनी जान ले ली जिले में अनेक जगह जुआ का अनैतिक कारोबार चला जा रहा हैं जिसमें बड़े बड़े नाम सम्मिलित हैं उन्हें घेरे में न लेकर पुलिस प्रशासन छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पकड़ कर वाहवाही लूट ती हैं आज मैं जिले के युवाओं से अपील करता हूँ नशे बाजी करना छोड़ अपने भविष्य को एक दिशा दे अपनी जीवन को सवारे जिले में आज की स्थिति में घरों घर शराब नशा गांजा पहुँच रहा हैं जो पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग के संरक्षण के बिना नहीं किया जा सकता प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश जिला प्रशासन की आला अधिकारियों द्वारा किया जा रहा हैं जिले में बड़े बड़े बिचोलिये पुलिस प्रशासन से लेन देन कर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं जिससे जिले की जनता भी जिला प्रशासन से सवाल पूछना चाहती हैं की वे मौन क्यों हैं उचित कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा हैं मीडिया के माध्यम से मैं आज जिले के युवाओं से यह अपील करता हूँ अपनी जीवन शैली से इस नशे को दूर करे और प्रगति की राह में जुड़े , आज एक युवा अपनी जान ले रहा हैं कल कोई युवक दूसरे की जान लेने पर भी मजबूर हो सकता हैं क्योंकि बुरे विचार बुरा कर्म बुरे पदार्थों के सेवन से कोई कभी सही राह पर नहीं जा सकता अच्छे विचार सोच नहीं सकता इसलिए जिले के युवाओं से अपील एवम निवेदन हैं नशे और आमानवीय कार्य सट्टेबाजी से दूर रहे.