अवैध खनन में लगा चैन माउंटेन छोड़ फरार हुआ चालक
सोनेवारा रेत खदान में नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने दी दबिश, खनिज विभाग ने जप्त किया चैन माउंटेन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। जिले में रेत की अवैध खनन, परिवहन की शिकायते लगातार मिल रही है। मगरलोड क्षेत्र में भी खदानों से अवैध खनन की शिकायतों पर प्रशासन अलर्ट है। जिसके परिणाम स्वरुप रेत के अवैध खनन में लगे एक चैन माउण्टेन को जप्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल सोनेवारा रेत खदान में अवैध खनन की पड़ताल करने कलेक्टर नम्रता गांधी व एसडीएम श्री मंडावी के निर्देश पर नायब तहसीलदार ज्योति सिंह सोनेवारा रेत खदान पहुंची।
राजस्व अमले की जांच में निकलने की जानकारी पाकर अवैध खनन में लगे चैन माउंटेन के चालक द्वारा गाड़ी को आगे भगाया और नायब तहसीलदार के आने के पूर्व डाभा के पास चैन माउंटेन के कुछ सामानों को निकालकर ड्रायवर फरार हो गया। जिसके पश्चात नायब तहसीलदार ने चैन माउंटेन को जप्त कर अग्रीम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया है।
अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी, आज कोड़ेबोड़ में चला बुलडोजर
नायब तहसीलदार ज्योति सिंह के नेतृत्व में लगातार कुरुद क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। जिसके तहत डांडेसरा मरौद तक कार्रवाई के पश्चात आज कोड़ेबोड़ में प्रशासन का बुलडोर अतिक्रमण पर चला। नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने बताया कि अब तक 167 अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।