Uncategorized

भाजपा ने नगरीय निकायों एवं पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव के लिए फूंका बिगुल

भाजपा की निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए सम्मेलन

*वार्डो एवं पंचायतों के लिए प्रवेक्षक की हुई घोषणा*

*पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने को भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित — रामू रोहरा*

*भाजपा में संगठन चुनाव संपन्न, नगरीय निकाय की कमिटियां घोषित, वहीं कांग्रेस में कोई हलचल नहीं, भाजपा ने बनाई बढ़त — नीलू शर्मा*

*पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा” इस दृष्टि से काम करें :–प्रकाश बैस*

*धमतरी।* आज भाजपा जिला कार्यालय धमतरी में भाजपा की प्रथम कार्यसमिति एवं निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव हेतु कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें प्रमुख रूप भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर आरक्षण को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को सिरे से खारिज करते हुए साफ किया है कि आरक्षण के मसले को हमारी सरकार ने और अच्छा करने का प्रयास किया है। श्री रोहरा ने विवेकानंद कालोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को आहूत नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा के नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सम्मेलन में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद,किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक रंजना साहू, श्रवण मरकाम, इंदर चोपड़ा, निरंजन सिन्हा, निर्मल बढ़रिया, हेमलता शर्मा, कुंजलाल देवांगन, महेंद्र पंडित, अर्चना चौबे जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस उपस्थित हुए ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जो सपना है पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम फहराने का, आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में हम सब उस सपने को साकार करने संकल्पित हैं। श्री रोहरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जैसी प्रचंड जीत छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली, जनता-जनार्दन का वही विश्वास निस्संदेह हम फिर अर्जित करेंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने भाजपा की जिला कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि अब कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकर्ता बनाने की प्रक्रिया में नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव है। पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का झंडा लहराने के अपने संकल्प की पूर्ति का सबसे स्वर्णिम अवसर निकाय व पंचायत चुनाव के रूप में हमारे सामने है। श्री रोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से 1 साल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को उन्होंने पूरा किया, चाहे गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने का हो, चाहे महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को लाभ देने का हो, चाहे किसानो की बात हो, चाहे मजदूरों की बात हो। हर क्षेत्र को ध्यान में रखना चाहिए, हर चीज को ध्यान में रखकर चाहे युवाओं की बात हो युवाओं के जो मुद्दे थे, उसके लिए भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने काम किया तो युवा महिला मजदूर किसान हर वर्ग को और जो गरीब प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी हैं। सब वर्ग के लोगों को अगर किसी ने एड्रेस किया मात्र 1 साल में तो विष्णुदेव साय की सरकार ने किया है। श्री रोहरा ने विश्वास व्यक्त किया कि जनता-जनार्दन पूरी तरीके से पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने के लिए खड़ी है और जिले में यह त्रि-स्तरीय पंचायत व निकाय चुनाव का जब आने वाले दिनों में आगाज होगा तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेतृत्वकर्ताओं की पूरी टीम उनके साथ खड़ी होगी।

भारतीय जनता पार्टी के जिला धमतरी के प्रभारी नीलू शर्मा ने निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि एक तो कांग्रेस नेतृत्व, कार्यकर्ता और मुद्दों के संकट से जूझ रही है, वहीं अब पार्षद पद के दावेदारों के लिए आवेदन के साथ पाँच माह का वेतन जमा करने की अनिवार्यता के बाद कांग्रेस को निकाय चुनावों में उम्मीदवारों के संकट से भी जूझना पड़ेगा। श्री शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस की राजनीतिक, वैचारिक दीवालियापन को स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त है।

श्री नीलू शर्मा ने कहा कि लगातार हार से कांग्रेस टूट और बिखर चुकी है। भाजपा ने विधानसभा लोकसभा और उपचुनाव में कांग्रेस को पटखनी दी है, उपचुनाव में भी कांग्रेस बुरी तरह हारी है। भाजपा को जितने वोटों से जीत मिली, उतना वोट भी कांग्रेस को नहीं मिला रायपुर दक्षिण उपचुनाव में। वहीं संगठन चुनाव में भी भाजपा ने तेज गति से नियुक्तियां कर नगरीय निकाय चुनाव में तैयारी को लेकर भी बड़ी बढ़त बना ली है। श्री शर्मा ने कहा कि चुनाव को लेकर भाजपा की प्रदेशस्तरीय टीम, संभागीय समितियों के साथ नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के प्रभारियों की नियुक्ति करके भाजपा निकाय चुनावों की तैयारी में बहुत आगे निकल गई है जबकि कांग्रेस में सन्नाटा पसरा है! कांग्रेस में अब नेता कौन है, किसके नेतृत्व में कांग्रेस चल रही है, पता नहीं है। ऐसा लग रहा है कि मानो चुनाव के पहले ही कांग्रेस चुनाव हार गई है।

श्री शर्मा ने कहा कि विष्णुदेव साय जी की सरकार ने जिस तरह मोदी गारंटी के सभी बड़े वादों को एक वर्ष में ही पूरा कर दिया है, उसके बाद प्रदेश कांग्रेस के पास बोलने को अब कुछ नहीं है। विष्णु देव साय सरकार के सुशासन के दम पर भाजपा नगरीय निकाय चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है।

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से आयोजि कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई अब उन कार्यकर्ताओं का यह चुनाव है, और हमको आगे बढ़कर उनके लिए काम करना है। पंचायत चुनाव में “पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा” इस दृष्टि से हमको काम करने की आवश्यकता है। नगरी निकाय का चुनाव पार्टी सिंबॉल में होगा और पंचायत का चुनाव पार्टी सिंबॉल में नहीं होगा तो उस स्थिति में पंच से लेकर जिला पंचायत के सदस्य तक अगर एक कार्यकर्ता लड़ेगा तो पूरी भाजपा को वोट मिलेगा और वह कार्यकर्ता जीतेगा। श्री बैस ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से चर्चा करने और महतारी वंदन योजना को लेकर जनता के बीच जाने की अपील भी की।

कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती श्यामा नरेश साहू ने किया ।

बैठक में जिले पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं जिले के अपेक्षित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!