कोतवाली व सिहावा पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता पर की गई कार्यवाही
थाना कोतवाली को मुखबिर के सूचना मिली की सोरिद शराब भट्ठी के आगे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर सोरिद शराब भट्ठी के आगे थाना कोतवाली द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी पुष्पेन्द्र कुर्रे पिता राम जी कुर्रे उम्र 33 वर्ष रामसागर पारा धमतरी के कब्जे से थैले के अंदर 11 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 2750 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (1)(क) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
थाना सिहावा को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम चर्रा मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर ग्राम चर्रा मोड़ के पास थाना सिहावा द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी टिकेश मरकाम पिता रोहिदास मरकाम उम्र 23 वर्ष जैतपरी के कब्जे से थैले के अंदर 19 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 3040 रूपये बिक्री रकम 200 रूपये कुल 3240 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिहावा में धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली धमतरी से प्रआर.सौरभ पटेल,थाना सिहावा से प्रआर.रामकुमार कमलवंशी सहित कोतवाली एवं सिहावा पुलिस का योगदान रहा।