सनातन धर्म में सबके हृदय में सीता राम बसे है – रामस्वरूपाचार्य
नीलम फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित श्री राम कथा का श्रवण करने पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । नीलम फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित पुरानी कृषि मंडी कुरूद के परिसर में पांच दिवसीय श्री राम कथा के कथावाचक कामदागिरी जगद्गुरु रामस्वरूपा चार्य चित्रकूट धाम वाले ने कथा के चौथे दिवस रामवन गमन और भरत चरित्र की दोहात्मक व्याख्या प्रस्तुत करतें हुए कहा कि अयोध्या और चित्रकूट की महिमा बताई । उन्होंने कहा कि त्याग में बड़ी शक्ति होती है और अपने त्याग के कारण भरत जी की महिमा बढ़ गई। सनातन धर्म में सबके हृदय में सीता राम बसे है। कहा कि घर के मुखिया में पहले त्याग की भावना होती थी तो संयुक्त परिवार अच्छा चलता था। लेकिन आज घर के मुखिया और सदस्यों में त्याग की भावना नही है जिसके कारण परिवार छोटा होता जा रहा है।
त्याग में बड़ी ताकत है। भक्तो के लिए भगवान आते हैं तो भक्त बनो। पुरानी कृषि उपज मंडी कुरूद में स्व.दाऊ बाबूलाल चन्द्राकर की स्मृति में आयोजित भव्य रामकथा एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम में चित्रकूटधाम कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य महराज ने कहा कि घर में रामायण मेरी जीवन को पूरी दुनिया में नवधा की परंपरा छत्तीसगढ़ में है। भारत के सभी राज्यों में से सबसे ज्यादा आस्था छत्तीसगढ़ में है। उन्होंने कहा कि मां की ममता भारत में सबसे ज्यादा है। मां के प्रति प्रेम, ममता है कौशिल्या जैसी मां भारत की पावन भूमि में जन्म लेकर इस धरा को गौरवान्वित किया है। उन्होंने प्रभु श्री राम के पिता के वचन को पूरा करने और माता कैकयी की आज्ञा को मानते हुए राज्याभिषेक के स्थान पर 14वर्ष के वनवास को खुशी से स्वीकारा। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने पुरी दुनिया को त्याग व समर्पण का मार्ग भी बताया।
श्रीराम कथा का रसपान करने क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु जन पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे है,जिनमे कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा हर्षद मेहता जी पूर्व विधायक, चंदूलाल देवांगन भिलाई, लालजी चंद्रवंशी कवर्धा, कौशल चंद्रकार, प्रभात राव मेघा वाले , तपन चंद्रकार, मालकराम साहु साहु संघ प्रदेश उपाध्यक्ष,देवव्रत साहू , रोशन चंद्राकर, जगजीत कौर, कांति कंवर , उत्तम चंद्राकर , व्यापारी संघ कुरूद योगेंद्र सिन्हा, ज्योति चंद्राकर , पंकज नायडू , चीकू अग्रवाल , राजेश पावर , जीतू अग्रवाल , पंकज नायडू , सुरेश महावार , सीएमओ दीपक खांडे , राजेश शुक्ला कवर्धा कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री , घनश्याम साहू सिर्री , कमलेश चंद्राकर, निरंजन सिन्हा , कौशल सिन्हा , रोशन निर्मालकर, जितेंद्र सिन्हा, धनेश बैस सिनेंद्र चंद्राकर , कांति सोनवानी, विश्वनाथ साहू, घनश्याम साहू , अनिल चंद्राकर भखारा, संतोष साहू देवरी , राम किशोर केला , देवशरण चंद्राकर महासमुंद , दीनबंधु चंद्राकर, नेत्रलाल सिन्हा , काशी निषाद , शंकर साहू मेघा , सुखी कुर्रे, पुनेंद्र साहू , तिहारू साहू , यशवंत साहू , खोहेंद्र सिंग सिर्रि , दुलार राम साहू मुरा , खुमान साहू , कामराय भानु बैस तुलेंद्र साहू , जीवन साहू , भूपेंद्र सिन्हा, केतु सिन्हा आदि सम्मिलित हुए।