Uncategorized
जिलाध्यक्ष शशि पवार ने भाजपाईयों के साथ केन्द्र के लाभार्थियों से किया सम्पर्क
धमतरी। केन्द्र सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान में विभिन्न स्तर के सभा व सम्मेलन के बाद भाजपा द्वारा प्रबुद्ध जनों से संपर्क से समर्थन, लाभार्थियों से मुलाकात एवं घर घर संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष की उपलब्धियों को पत्रक के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने नगर पंचायत आमदी में केंद्र सरकार के योजना के लाभार्थियों एवं घर-घर संपर्क किया। इस अवसर पर नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमंत माला, उपाध्यक्ष तेजराम साहू, डॉ मुरली साहू ,महामंत्री कोमल यादव,किशोर कुंभकार,ज्योति साहू, उमानंद कुंभकार, प्रेमशंकर साहू, नीलकंठ साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।