परसतराई में विधायक निधि से निर्मित होने वाले विकास कार्य का विधायक ओंकार साहू ने किया भूमिपूजन
धमतरी । जनपद पंचायत धमतरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसतराई में विधायक विकास निधि मद से रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू द्वारा किया गया। ग्रामीणों की लम्बे समय से की जा रही मांग को देखते हुए 3 लाख रुपए के रंगमंच निर्माण कार्यो की स्वीकृति उपरान्त भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष रुप से ध्यान दिया जाए जिसको लेकर संबंधित उपयंत्री एवं सचिव को निर्देशित किया गया. भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानंद आडिल सरपंच ग्राम पंचायत परसतराई ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, मनोज साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, दिनेश सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत खरतुली, थनेश्वर धनकर उपसरपंच परसतराई, पूरनलाल साहू, तोरण साहू, ओमप्रकाश आडिल, देवी साहू, ममता सोनबेर, प्रताप मरकाम उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है ग्राम पंचायत परसतराई में कलामंच निर्माण होने से कलाकारों को उचित मंच मिलने के साथ साथ गांव में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पंचायत के समस्त पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थिति थे।