गंगरेल को प्लास्टिक मुक्त करने जन जागरण सेवा समिति ने किया श्रमदान
धमतरी। हमर गंगरेल स्वच्छ गंगरेल बनाने के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त कराने का प्रयास जिला प्रशासन के नेतृत्व में किया गया. उक्त आव्हान पर अपन धमतरी के कई सामाजिक कार्यकर्ता संस्था के बैनर तले जुड़े साथ ही जिला प्रशासन के सभी विभाग के अधिकार कर्मचारी स्कूल के बच्चे स्काउट के बच्चे भी अपनी सहभागिता दिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक की भरमार एवं अन्य कचरों को संग्रहित किया गया संस्था जन जागरण सेवा समिति ने भी इस अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज की समिति ने हनुमान गड़ी से लगे हुए दुकानों के आसपास प्लास्टिक को एकत्रित किया और अंगरमोती मंदिर क्षेत्र को सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मांग की साथ ही पंचायत समिति को भी इसमें जोडऩे और कार्यवाही शुरू करने का सुझाव दिया पंचायत समिति एवं मंदिर समिति अगर प्रतिबंधित करते हैं तो उन्हें शासन से पंचायत को विकास (स्वच्छता) में पुरुस्कार भी मिलना चाहिए एवं निगम क्षेत्र में भी यह अभियान चलाया जाना चाहिए जिस पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने जल्द ही कार्य योजना बनाने की बात कही है।आज जनेंद्र शर्मा,जितेंद्र बुधवानी,कैलाश कुकरेजा, अभय थीटे एवं मितेश जैन ने बड़ी मात्रा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रित किया.