1.25 लाख किसान समृद्धि केन्द्रो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया राष्ट्र को समर्पित – बीथिका विश्वास
रूपाली कृषि केंद्र में भाजपाई व किसान जुड़े से प्रधानमंत्री से
धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों के उद्धघाटन किया गया। जिससे किसान समृद्धि केंद्र वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जिसके तहत रामबाग के पास स्थित रुपाली कृषि केन्द्र में भी भाजपाई व किसान प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से जुड़े। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री बीथिका विश्वास, पार्षद धनीराम सोनकर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर सहित भाजपाई व किसान उपस्थित रहे। बीथिका विश्वास ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पी.एम.किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त 8.5 करोड से अधिक किसानों के खातो में 17 हजार 5 सौ करोड से अधिक की राशि का हस्तांरण किया गया साथ ही 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रो का राष्ट्र को समर्पित किया, यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी की यह सराहनीय पहल है जो कि किसान हितैषी निर्णय है।