Uncategorized
मंदिर उद्घाटन व गौ सेवा संगम में शामिल होने मंत्री केदार कश्यप को दिया गया आमंत्रण
धमतरी। मां अंगारमोती गौधाम तुमाबुर्जुग में 3 मार्च को भव्य राम मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर साथ में माताजी मंदिर का उद्घाटन एवं गौ सेवा संगम में मुख्य अतिथि रुप में छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन एवं वन मंत्री केदार कश्यप को कार्यक्रम में आने हेतु गौशाला समिति के सचिव नरेंद्र जयसवाल एवं समिति के सदस्य हेमराज सोनी ने विधानसभा परिसर में केदार कश्यप को आमंत्रण दिया गया साथ ही मंदिर लोकार्पण में आने का आग्रह समिति द्वारा किया गया।