Uncategorized
सेजेस बठेना में मनाया गया वन महोत्सव, किया गया कक्षा सजावट गतिविधि का आयोजन
धमतरी। बठेना वार्ड में स्थित मेहतरूराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को वन महोत्सव के तहत विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया एवं बैगलेश डे गतिविधि के रूप में कक्षा सजावट गतिविधि आयोजित किया गया। इस गतिविधि में कक्षा नवमी -अ के विद्यार्थी प्रथम विजेता रहे। तथा द्वितीय कक्षा नवमी (हिंदी माध्यम )के विद्यार्थी रहे व तृतीय कक्षा नवमी -इ के विद्यार्थी रहे। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कक्षा सजावट गतिविधि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का निरिक्षण व अंक विभाजन व्याख्याता गोपाल साहू ,ग्रन्थाध्यक्ष रवि यादव ,व्याख्याता दीपक साहू, परमानन्द देवांगन ने किया। विजेता टीम के विद्यार्थियों को संस्था प्राचार्य एन पाण्डेय ने उत्साहवर्धन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।