Uncategorized
रथयात्रा पर विजय मोटवानी ने दी हार्दिक शुभकामनाएं, महाप्रभु से की नगरवासियों की खुशहाली की कामना
धमतरी। रथयात्रा निकाले जाने की शहर में चली आ रही वर्षों पुरानी परंपरा को क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास का महा उत्सव बताते हुए भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा तथा भाई बलभद्र से क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना करते हुए नगरवासियो के सुखी जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना पूर्व भाजयुमों जिला अध्यक्ष एवं भाजपा पार्षद दल के कोषाध्यक्ष, पार्षद विजय मोटवानी द्वारा की गई है उन्होंने आगे कहा है कि मठ मंदिर चौक से निकलने वाली यह रथ यात्रा हमारे नगर में आपसी प्रेम भाईचारा तथा सामाजिक सहभागिता की भावनाओं को एक साथ एकता के सूत्र में बांधती है 106 वर्ष से चली आ रही धर्म की यह अलौकिक अद्भुत अदिति उत्सव में सभी की सहभागिता के लिए श्री मोटवानी ने आव्हान किया है।