सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं के लिए बिल, मील का पत्थर साबित होगा- बीथिका विश्वास
नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल को राष्ट्रपति द्वारा पास किए जाने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम ने मनाई खुशी
धमतरी। नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पास किए जाने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम द्वारा जश्न मनाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम के द्वारा नगर घड़ी चौक में ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी कर खुशी मनाईं गई। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के जिला संयोजक बीथिका विश्वास ने कहा कि महिला आरक्षण बिल आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोनों सदन राज्यसभा एवं लोकसभा में बहुमत से पास हो जाने पर देश की नारी सशक्तिकरण की प्रतीक महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा इस बिल पर मोहर लगाकर संपूर्ण भारत की नारी शक्ति को सौगात दिया गया । सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रही बहनों के लिए यह बिल ,मिल का पत्थर साबित होगा। महिलाएं अपनी कत्र्तव्य परायणता से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगी। आजादी के बाद अनेक सरकार आई गई पर जिस सिद्दत से मोदी जी ने इस बिल पर दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई और किसी ने नहीं दिखाई नहीं तो आज तक बिल लागू हो जाता। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी जिला महामंत्री कविंद्र जैन सह संयोजक धनीराम सोनकर, खिलेश्वरी किरण सरला जैन प्रकाश शर्मा विनोद पांडे विनय जैन अभिशेक शर्मा मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर रोहिताश मिश्रा विनोद रणसिंह डीपेंद्र साहू पवन गजपाल नम्रता पवार सुशीला तिवारी नीलू डागा सरिता असाई प्राची सोनी, सुरज शर्मा रितिका यादव ,भारती खन्डेलवाल आदि मौजूद रहे।