व्यापारियों की मांग पर रोड निर्माण की स्वीकृति
धमतरी। शहर के व्यापारियों की मांग पर महापौर विजय देवांगन ने सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा ने बताया कि कुछ व्यापारियो की दुकान के पास रोड की समस्या थी, इसकी जानकारी होने पर कुछ व्यापारियो के साथ महापौर विजय देवांगन के पास जाकर उन्हें अवगत कराया। महापौर ने व्यापारियों के सामने ही तुरंत निर्देशित किया की स्टीमेट बनाया जाए फिर कार्य को स्वीकृति भी दिला दी। तीन दिन के भीतर ही शिलान्यास कार्यक्रम भी हो गया, महापौर के द्वारा तत्परता से किये घे इस कार्य को ले व्यापारियो ने खुशी जाहिर की है। इस कार्य का श्रेय महापौर ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को देते हुए चेम्बर पदाधिकारियों के हाथों भूमिपूजन कराया। इस अवसर पर प्रकाश भोजवानी ,राकेश छाजेड़,अशोक दुम्बानी ,किशन भोजवानी ,आशीष मुंजवानी, पंकज भोजवानी,प्रमोद गुप्ता,अविलाष भोजवानी, प्रतिपक्ष के नेता नरेंद्र रोहरा ,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महेश जसूजा श्रीअरविंद दोषी,श्रीसुरेश महावर,प्रमोद गुप्ता, पार्षद अजय वर्मा आदि उपस्थित हुए।