मन में श्रद्धा न हो तो जितनी भी पूजा पाठ कर लें फल नहीं मिलता – बालयोगी
सेमरा में शिवपुराण कथा सुनने पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम सेमरा भखारा में आयोजित शिव पुराण महायज्ञकथा के दूसरे दिन कुरुद क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर शामिल हुए। प्रसंग में बालयोगी सर्वेश्वरानन्द सरस्वती ने कहा कि जहां प्रेम, निष्ठा का भाव प्रकट हो जाता है वहाँ ही भगवान शिव का दर्शन हो जाता है। गौरतलब है कि ग्राम सेमरा बी में 9 जनवरी तक आयोजित शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। विधायक का आयोजक माधव राम साहू परिवार ने स्वागत किया। प्रवचन कर्ता संत बालयोगी सर्वेश्वरानन्द सरस्वती ने भगवान शंकर जी का प्राकट्य, शिवपूजन का महाकाव्य प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जहां प्रेम, निष्ठा का भाव प्रकट हो जाता है, वहां ही भगवान शिव का दर्शन हो जाता है। मन में श्रद्धा ही नहीं है तो आप चाहे जितनी भी पूजा पाठ कर लें फल मिलने वाला नही है।
उन्होंने बेल पत्र का महत्व बताते हुए कहा बेल के तीन पत्तियां ब्रह्मा, विष्णु और महेश है। इसलिए तीनों हमेशा एक साथ रहते हैं। जिसे शिवलिंग में चढ़ाने से फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के कान में कथा का श्रवण, गले में रुद्राक्ष, माथे पर त्रिकुट और मुख पर ओम नम: शिवाय का मंत्र हो तो कोई भी नरक नही जा सकता। महाशिवरात्रि की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि एक न एक बार सभी को महाशिवरात्रि की उपवास रखनी चाहिए। जाने अनजाने में किए गए सत्कर्म व्यर्थ नही जाता। महाराज ने माताओं से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार दें ताकि बड़े बनकर वह बच्चा सत्कर्म के रास्ते पर चल माता-पिता का नाम रोशन कर सकें। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनन्द यदु, उपेंद्र सोन, पकंज सिन्हा, चेतन जैन, कन्हैया लाल साहू, ईश्वर साहू, राजेन्द्र साहू, सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।