वार्षिक खेल मेला भिलाई में सार्थक के विशेष बच्चों ने जीते कई मैडल
सार्थक स्कूल के प्रशिक्षकों को मिला सम्मान
प्रतिभा की प्रस्तुति के लिए विशेष बच्चों को मिला एक बड़ा प्लेटफॉर्म
धमतरी सामाजिक संस्था गोल्डन एम्पथी फाउन्डेशन भिलाई द्वारा दिव्यांग मैदान भिलाई में खेल एवं रंगों की “उड़ान ” पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के 15 दिव्यांग स्कूलों के 400 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमे धमतरी के मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल के 13 बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की, और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कई मैडल और सर्टिफिकेट हासिल किए.प्रतियोगिता में 12 से 15 आयुवर्ग बालक 50 मीटर रेस में एकलव्य- द्वितीय, विनीत- तृतीय और बालिका वर्ग में मनीषा- प्रथम, वत्सला- तृतीय रही। 16 वर्ष से उपर बालक आयु वर्ग 100 मीटर रेस में ईशु और यज्ञदत्त- द्वितीय, नेमेश- तृतीय। बालिका वर्ग में भारती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस तरह पेंटिग प्रतियोगिता में यज्ञदत्त ने व्हीलचेयर पर बैठे अपने दिव्यांग प्रशिक्षक की पेटिंग बनाकर उनके प्रति, अपनी आदर भावना की खूबसूरत अभिव्यक्ति दी। मनीषा, देवश्री, हर्षिता, इशू, नेमेश ने पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति थीम पर सुंदर पेटिंग बनाई। लिकेश, वत्सला, विनीत, भारती, मनोहर, एकलव्य, आकाश ने दिए गए चित्रों में कलर करके दिखाया। सभी उपस्थित अतिथियों ने विशेष बच्चों की प्रतिभा की बेहद प्रशंसा की। सभी प्रतिभागी विजेता बच्चों को गोल्डन एम्पथी फाउन्डेशन द्वारा मैडल, मोमेंटो व सर्टिफिकेट प्रदान किये और सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में उपहार प्रदान किया।
सार्थक के विशेष बच्चों के हितार्थ प्रशिक्षकों द्वारा हस्तनिर्मित शगुन लिफाफे और तिरंगा बैज बनाएं जाते हैं। जिसकी प्रदर्शनी एवं विक्रय हेतु स्टॉल,इस कार्यक्रम में लगाया गया था। अतिथियों को हस्तकला की ये वस्तुएं बेहद पसंद आईं और सभी ने लिफाफे और बैज खरीदे। प्रतिभाओं को निखारकर, अनेकों युक्तियां अपनाकर विशेष बच्चों को प्रतिभावान बनाने के प्रशिक्षकों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए सार्थक के सभी प्रशिक्षकों, मैथिली गोडे, गीतांजलि देवी, मुकेश चौधरी,देविका दीवान, स्वीटी सोनी, को सार्टिफिकेट एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। तथा गोल्डन एम्पथी फाउन्डेशन के डायरेक्टर प्रदीप पिल्लई ने हौसला बढ़ाते हुए बच्चों की तारीफ़ की।उन्होंने बताया कि, इन बच्चों की सभी पेंटिंग की प्रदर्शनी जल्द ही नेहरू आर्ट गैलेरी में लगाई जाएगी और वहां इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने कहा कि, विशेष बच्चों की प्रतिभा की प्रस्तुति और प्रशिक्षकों के समर्पित परिश्रम के परिचय के लिए यह एक बढ़िया और बड़ा प्लेटफॉर्म है। अपने शहर से बाहर जाकर प्रतिभा की प्रस्तुति देकर इन बच्चों के व्यवहार में समझदारी और आत्मविश्वास में समृद्धि होती है। और यही कारण है,भिलाई के उड़ान में बच्चों ने बहुत ऊर्जावान प्रदर्शन किया है। “उड़ान ” के व्यवस्थित आयोजन के लिए बधाई देते हुए सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी एवं सचिव स्नेहा राठौड़ , सुभाष मलिक, सार्थक स्कूल कि ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि_ बी. एस. पी. के सी. ई .ओ. अनिर्बनदास गुप्ता, विशिष्ट अतिथि _ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की डी.आई.जी. प्रतिभा अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि जिले के एस.एस.पी. रामगोपाल गर्ग और अन्य गणमान्य अतिथिगण ने बच्चों की हौसला अफजाई की।