मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो नाबालिग चढ़े पुलिस के हत्थे
जिला धमतरी क्षेत्रान्तर्गत हो रही मोटर सायकल चोरी का हुआ खुलासा
चोरी के वाहनो की पहचान छिपाने के लिए वाहनों का रंग एवं नम्बर प्लेट बदल देते थे चोर
7 मोटर सायकल पुलिस ने की बरामद
धमतरी जिले में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी सुश्री नेहा पवार एवं अनु. अधिकारी पुलिस कुरूद के.के. वाजपेयी के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि रत्नाबांधा चौक के पास रहने वाला रमजान खान चोरी के मोटर सायकल एवेन्जर को बिक्री करने हेतु रत्नाबांधा धमतरी में ग्राहक तलाश कर रहा है। इस सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रमजान को पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर बताया कि एवेन्जर मोटर सायकल को डांडेसरा प्रार्थी के घर से अपने दोस्तो के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने दोस्त शेख हसन एवं अन्य दो विधि से संघर्षरत बालक के साथ धमतरी शहर एवं सरहदी शहरों में घूमघूम कर चोरी करते थे। उनसे 7 मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसे गंज पारा झुलेलाल चौक रायपुर से स्प्लेण्डर प्लस मो0सा0 क्र0 सीजी 07 एडी 1513, ग्राम परखंदा थाना कुरूद जिला धमतरी से मो0सा0 हीरो एचएफ डिलक्स लाल रंग क्र0 सीजी 04 एचके 5274, डांडेसरा थाना कुरूद जिला धमतरी से एवेन्जर काला रंग क्रमांक सीजी 05 एएल 6481, मुजगहन बस्ती थाना अर्जुनी जिला धमतरी से एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 05 एजे 1194, सुभाष नगर धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी से स्प्लेण्डर प्लस सीजी 05 एजी 8262, कलंगपुर थाना रनचिरई जिला बालोद से एचएफ डिलक्स क्र0 सीजी 24 एन 7942, रामबाग धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी से एचएफ डिलक्स सीजी 05 एक्स 6426 चोरी करना बताये जो अपने पास रखकर चला रहे है, जिसे गिरफ्तार कर उनके पास रखे मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 07 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 4,60,000 को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।