Uncategorized

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने पर दिया बल

धमतरी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्टर ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र धमतरी, कुरूद और सिहावा में मतदान दूसरे चरण 17 नवम्बर को होगा। इसके लिए राजपत्र अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है, जिसका पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के लागू होने के साथ ही कोई भी मंत्री किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का शासकीय दौरा नहीं करेगा, जनप्रतिनिधियांे द्वारा सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं किया जाएगा, जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल के तहत स्वागत, बिदाई, सलामी नहीं दी जाएगी। शासकीय अधिकारी को किसी जनप्रतिनिधि द्वारा बैठक या वीडियो कॉन्फ्रेंस में नहीं बुलाया जाएगा। सरकारी अतिथि गृहों में जनप्रतिनिधियों/मंत्रियों के लिए आवास व्यवस्था नहीं की जाएगी।बैठक में कलेक्टर ने यह भी बताया कि आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री एवं अन्य राजनीतिक पदाधिकारी, जो राजनैतिक रूप से सक्रिय हैं, के छायाचित्रों को सरकारी भवनों में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही जिन सार्वजनिक स्थलों और वाहनों में मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक अथवा अन्य जनप्रतिनिधि के नाम अथवा फोटो प्रदर्शित किये गये हैं, उन्हें हटाया अथवा ढंका जाना चाहिए। शासकीय दस्तावेजों जैसे लाभार्थी कार्ड, बिजली बिल अथवा निर्माण स्थल साईट पर स्थित राजनीतिक व्यक्ति की फोटो या संदेश है तो हटाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी निर्वाचन परिचय या पोस्टर मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेंगा, जिस पर इसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता ना दिया गया हो। इसके साथ ही उन्होंने आदर्श आचरण संहिता संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी प्रकाश डाला। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि 21 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, नामांकन की संवीक्षा/जांच की तिथि 31 अक्टूबर, अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि दो नवम्बर निर्धारित की गई है। इसी तरह दोनों चरणों के मतदान उपरांत मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने बताया कि विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा (अजजा) में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी सुश्री गीता रायस्त नामांकन हेतु कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 9 स्थित न्यायालय नजूल अधिकारी धमतरी में मौजूद रहेंगी। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57 कुरूद में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद श्री सोनाल डेविड कक्ष क्रमांक 25 स्थित न्यायालय अपर कलेक्टर धमतरी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 धमतरी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ.विभोर अग्रवाल कक्ष क्रमांक 3 स्थित न्यायालय कलेक्टर में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा 9 अक्टूबर को करने के तत्काल बाद आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 259, कुरूद में 237 और विधानसभा क्षेत्र धमतरी में 257 मतदान केन्द्र, कुल 753 मतदान केन्द्र हैं। इसी तरह जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 22 हजार 173 हैं। इनमें सामान्य मतदाता 6 लाख 21 हजार 149 और सेवा मतदाता 1024 हैं। विधानसभा क्षेत्र सिहावा में कुल 1 लाख 93 हजार 496 मतदता हैं, इनमें 1 लाख 93 हजार 76 सामान्य और 418 सेवा मतदाता शामिल हैं। इसी तरह कुरूद विधानसभा में कुल 2 लाख 8 हजार 614 मतदाताओं में सामान्य मतदाता दो लाख 8 हजार 382 और 232 सेवा मतदाता तथा विधानसभा धमतरी में कुल 2 लाख 20 हजार 63 मतदाताओं में से 2 लाख 19 हजार 689 सामान्य मतदाता और 374 सेवा मतदाता शामिल हैं।
कुल 6 लाख 21 हजार 149 सामान्य मतदाताओं में 3 लाख 6 हजार 156 पुरूष, 3 लाख 14 हजार 983 महिला मतदाता और 10 तृतीय लिंग मतदाता हैं। इनमें सिहावा विधानसभा में कुल मतदाता 1 लाख 93 हजार 78 में से पुरूष मतदाता 94 हजार 375 पुरूष, 98 हजार 701 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता, कुरूद विधानसभा में कुल 2 लाख 8 हजार 382 मतदाताओं में से 1 लाख 4 हजार 338 पुरूष, 1 लाख 4 हजार 42 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता तथा धमतरी विधानसभा में कुल 2 लाख 19 हजार 689 मतदाताओं में से 1 लाख 7 हजार 443 पुरूष, 1 लाख 12 हजार 240 महिला और 6 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

साथ ही जिले में कुल 5983 दिव्यांग मतदाताओं में से 3482 पुरूष और 2501 महिला मतदाता हैं। सिहावा विधानसभा में 1557 कुल मतदाताओं में से 889 पुरूष, 668 महिला, कुरूद विधानसभा में 2283 मतदाताओं में से 1382 पुरूष, 901 महिला और विधानसभा धमतरी में 2143 कुल दिव्यांग मतदाताओं में से 1211 पुरूष और 932 महिला मतदाता शामिल हैं। जिले में युवा मतदाताओं की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि 18 से 19 वर्ष तक की आयु के 24 हजार 922 और 20 से 29 वर्ष तक के 1 लाख 47 हजार 841 मतदाता हैं। इसी तरह 80 से 100 वर्ष तक की आयु के 4367 और 100 वर्ष से अधिक उम्र के 48 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस प्रकार जिले में 80 साल से अधिक आयु के कुल 4415 मतदाता हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री तेजपाल ध्रुव सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!