नवरात्रि में माता भवानी की आराधना से जीवन में शांति व समृद्धि में होती है अपार वृद्धि : रंजना साहू
पूर्व विधायक ने वनांचल में विराजमान लोल्लर दाई मंदिर में की पूजा अर्चना, समस्त क्षेत्र की मांगी खुशहाली
धमतरी। चैत्र नवरात्र महाष्टमी के पावन दिवस में धमतरी वनांचल क्षेत्र ग्राम बरारी में विराजमान देवी माता लोल्लर दाई मंदिर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली की मंगल कामना किए, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर माता भवानी की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन में शांति सुख समृद्धि के साथ मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ की प्राप्ति होती है, सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है जिससे हमारा मनोबल बढ़ता है, इस पावन पर्व पर पूजा अर्चना और साधना के द्वारा व्यक्ति अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते है, यह कर्मों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और दिशा को उत्पन्न करता है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि हमारे यहां क्षेत्र धर्म की धरा है जहां वनांचल में विराजमान लोल्लर दाई का आशीर्वाद क्षेत्र वासियों को मिल रहा है, माता की कृपा से श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा आस्था से दीप प्रज्वलित की गई है, उनकी कृपा दृष्टि सदैव सभी जनमानस को मिले और सबके जीवन में खुशहाली हो यही मां लोल्लर दाई से कामना है। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में जनपद सदस्य अनीता यादव, समिति के अध्यक्ष दिलीप देवांगन, उपाध्यक्ष धनुष साहू, गैंदलाल, डुमन लाल देवांगन, महेश यादव, सोहन लाल यादव, महेत्तरू साहू, नंदकुमार ध्रव कैलाश ध्रव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।