भाजपा सनातन संस्कृति की रक्षा करने वाली पार्टी-प्रकाश बैस
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गांव चलो घर घर चलो अभियान चलाया जा रहा है जिनके तहत ग्राम भीतररास महावीरपारा में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस पहुंचे जहां पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि हिन्दू सनातन संस्कृति की रक्षा करने वाली पार्टी है जिनका आधार स्तंभ राष्ट्र भावना से ओत प्रोत है और इसे लेकर हम सब अंतिम सांस तक बनाए रखेंगे इस कार्यक्रम में शक्ति केंद्र प्रभारी नरेंद्र बल्लू सेन उपसरपंच सुनील यादव, लकेश्वर शांडिल्य पंच, पुष्प लता कुंभकार पंच, तोरण नाग पंच, सतनी शांडिल्य पंच, लोकेश नेताम बूथ अध्यक्ष, गिरीश शांडिल्य, फागू राम शांडिल्य, नेहरू शांडिल्य, संदीप शांडिल्य, निलेश बिसेन, तेजनाथ दिलीप भावेश टिकेश्वर गुलशन शांडिल्य,सतऊ नेताम उमेश शार्दुल बंधन सोम, श्यामा बाई बिंदा बाई लक्ष्मी बाई उमेश्वरी बाई चंद्रिका बाई गायत्री बाई चंद्रकला बाई सुरेखा बाई सुधा बाई माया बाई विद्या बाई रंजना सूर्यवंशी मंजू लता कलेंद्री सोम कुसमा कश्यप, संध्या सोम,
योगेश्वरी गोदावरी धनेश्वरी शांडिल्य, ईश्वरी यादव, सरिता बाई बुध बाई यादव देवंतीन श्रीमाली कुमोदनी नाग, जानकी नाग, मीरा देव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.