बिरेझर पुलिस द्वारा अवैध बिक्री हेतु शराब परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को किया गया गिरप्तार, 59 पौवा जप्त
पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास तीन लोग मोटर सायकल में अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर ले जा रहे हैं।सूचना पर तत्काल चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा ग्राम ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास जाकर अवैध रुप से शराब ले जा रहे तीन आरोपियों को मोटर सायकल रोककर पकड़ा गया और तीनों संजय यादव, लोचन दास एवं हेमनारायण तारक के कब्जे से थैले के अंदर 56 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5,900 रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20,000 रुपये जुमला रकम 25,900 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध चौकी बिरेझर थाना कुरूद में धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।आरोपियो संजय यादव पिता तमोली यादव उम्र 35 वर्ष,सा०सिर्री ,चौकी बिरेझर, लोचन दास सतनामी पिता पुनाराम सतनामी 29 वर्ष,सिर्री ,चौकी बिरेझर, हेमनारायण तारक पिता तुलसीराम तारक 45 वर्ष,सिर्री शामिल है.सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी बिरेझर से सउनि.कांति लाल साहू,प्रआर. शेषनारायण पांडेय,आर. जितेंद्र चंद्राकर
का विशेष योगदान रहा।