अज्ञात चोरो तक पहुंचने पुलिस कर रही हर एंगल से पड़ताल
खंगाल रहे सीसीटीवी फूटेज, लेकिन नहीं मिल पा रही विशेष मद्द
पोस्ट आफिस में 6.68 लाख की चोरी हो सकता है बाहरी गिरोह का हाथ
धमतरी। 6-7 दिसम्बर की रात्रि सिटी कोतवाली से कुछ कदम की दूरी पर स्थित मुख्य डाकघर में दीवाल तोड़कर चोर भीतर घूसे और गैस कटर से तिजोरी काटकर भीतर रखे 6.68 लाख रुपये की चोरी कर ली। सुबह जब पोस्टआफिस खुला तब घटना की जानकारी हुई। इसके बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। हर एंगल से अज्ञात चोरो तक पहुंचने का प्रयास जारी है। लेकिन अभी तक विशेष सुराग पुलिस के हाथ नही ंलग पाये है। बता दे कि चोरो ने पोस्ट आफिस में लगे कैमरो को ढककर वारदात को अंजाम दिया साथ ही कोई सबूत न छोडऩे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। ऐसे में पुलिस पोस्ट आफिस के बाहर विभिन्न रास्तों के सीसीटीवी पर ही निर्भर रह गई है। आसपास के कई कैमरे या तो बंद पड़े है या पुलिस के लिए लाभ दायक साबित नहीं हो रहे है। पुलिस कैमरे को खंगाल तो रही है लेकिन चोरो के संबंध में विशेष क्लू नहीं मिल पा रहा है। पहले रेकी फिर चोरी के पैटर्न को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: चोरी की वारदात को बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया होगा। खैर पुलिस अभी तक इस मुद्दे पर ठोस तौर पर किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है। लेकिन कहा जा रहा है कि देर सबेर पुलिस चोरो तक जरुर पहुंच जायेगी।
सुरक्षा व अपराध के रोकथाम हेतु कैमरे रखे दुरुस्त -एसपी आंजनेय वाष्र्णेय
चर्चा के दौरान एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि पोस्ट आफिस में चोरी के पश्चात हर एंगल से जांच की जा रही है। कैमरे भी खंगाले जा रहे है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कई कैमरे बंद मिले। इस पर एसपी ने चेम्बर आफ कामर्स, सराफ एसोसिएशन व समस्त व्यापारियोंं एवं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे हमारी सुरक्षा व अपराधों के रोकथाम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए जहां कैमरे लगे है। उन कैमरो को चालू रखे। जो कैमरे खराब हो चुके है उन्ेहं दुरुस्त कराएं। जो सक्षम है वे अपने घरो, दुकानों के बाहर कैमरे अवश्य लगवाएं। इससे अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियो की धरपकड़ मे मद्द मिलती है।