विभिन्न बीमारियों को एक्यूप्रेशर विधि से हो रहा उपचार, सिंधी समाज ने किया शिविर का शुभारंभ
धमतरी। धमतरी पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पूज्य सिंधी पंचायत आमापारा में 6 दिवसीय चलने वाले इस शिविर का विधिवत शुभांरभ पूज्य सिंधी पंचायत, पदाधिकारी, युवा विंग, शक्ती महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। मीडिया प्रभारी राजेश चावला ने बताया कि जोधपुर राजस्थान से पहुंचे एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट श्री चौधरी की टीम द्वारा गुरुवार से आमापारा स्थित पूजा सिंधी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है। इस एक्यूप्रेशर शिविर में सर्व समाज के लाभार्थियो द्वारा मोटापा, शुगर, गैस कब्ज, पाइल्स, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, साइटिका, घुटनों के दर्द, जोड़ो के दर्द, निंद नही आना, मानसिक तनाव, हाथ पैर में झुंझिनी, सहीत अन्य रोगों का ईलाज बिना दवाई के प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से ले सकते है। एक्युप्रेशर थैरेपी प्राचीन चिकित्सा में से एक है, विशेषज्ञों की निगरानी में उनके रोग के अनुरूप थैरेपी दी जाती है। जिसका रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 100 प्रति व्यक्ति रखा गया है। शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी चन्द्र लाल जसवानी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक वाधवानी, उपाध्यक्ष राम चंद वाधवानी, महासचिव महेश राम राख्यानी, सभापति संतोष तेजवानी, कार्यालय प्रभारी अमर पिंजानी, रामचंद्र गुरुजी, मनीष वाधवानी, कैलाश बख्तानी, पार्वती वाधवानी, साक्षी वाधवानी, सुरेश वाल्र्यानी, राजा माधवानी, बंटी वाधवानी, ओजश तेजवानी, लक्ष्मण दास वाधवानी, दरयाना मल वाधवानी, लक्मी मल ज्ञानचंदानी, हशमत राय सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।