हटकेशर, शीतला पारा, लाल बगीचा व सुभाष नगर वार्डवासियों के लिए लगा जनसमस्या निवारण शिविर
पहले दिन में शिविर में विभिन्न समस्याएं व मांग लेकर पहुंचे वार्डवासी
धमतरी। शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं निगम के आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा आमजन के समस्याओं के निराकरण व सुचारू रूप से क्रियान्चयन हेतु नल कनेक्शन,राशन कार्ड,राष्ट्रीय परिवार सहायता,वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेशन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भवन निर्माण अनुज्ञापितयां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,सफाई व्यवस्था,राजस्व कर वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गुमास्ता लायसेंस,आयुष्मान कार्ड स्ट्रीट लाईट,बल्ब, ट्यूब लाईट बंद आदि समस्याओं के निराकरण हेतु जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत वार्डवार शिविर का शुभारंभ आज से किया गया। आज पहले दिन देवांगन धर्मशाला नागदेव मंदिर के पास हटकेशर, शीतला पारा वार्ड, लाल बगीचा, सुभाष नगर वार्डवासियों के लिए शिविर लगाया गया जिसमें वार्डवासी अपनी समस्या व मांग लेकर पहुंचे। शिविर में करदाताओं को भी करो का भुगतान वार्ड में ही करने की सुविधा तथा उपरोक्त विषय से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका यथा समय मौके पर ही निराकरण किया गया। आज से 10 अगस्त तक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार्ड क्षेत्रों में शिविर लगाया जायेगा। शिविर के नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह जगत प्रभारी कार्यपालन अभियंता, सहायक नोडल अधिकारी प्रकृति जगताप सहायक अभियंता, वार्ड उप अभियंता वार्ड शिविर के प्रभारी अधिकारी होंगे एवं समस्त विभाग के प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
यहां यहां लगेंगे शिविर
28 को पुराना कृषि उपज मंडी सुंदरगंज वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मकेश्वर वार्ड, नवागांव। 30 को पुराना कृषि मंडी बठेना वार्ड,सरदार वल्लभ भाई पटेल, औद्योगिक वार्ड। 31 जुलाई सिंधी धर्मशाला भवन आमापारा वार्ड बनियापारा वार्ड मोटर स्टैंड वार्ड। 1 अगस्त को सामुदायिक भवन विंध्यवासिनी वार्ड में विंध्यवासिनी वार्ड,दानीटोला,जालमपुर,ब्राह्मण पारा। 2 अगस्त को सामुदायिक भवन नंदी चौक कोष्टापारा,महंत घासीदास वार्ड, साल्हेवार पारा। 3 अगस्त को निगम कार्यालय पार्किंग स्थल सदर उत्तर वार्ड, पोस्ट ऑफिस वार्ड। 5 अगस्त को मराठा मंगल भवन सदर दक्षिण वार्ड,मराठा पारा बांसपारा वार्ड। 6 अगस्त को एकलव्य खेल परिषद मैदान रामपुर वार्ड,महिमा सागर, महात्मा गांधी, गोकुलपुर। 7 अगस्त को इंदौर स्टेडियम भवन रामसागर पारा वार्ड,डां.अंबेडकर वार्ड,नयापारा वार्ड। 8 अगस्त को हरदिया साहू समाज भवन डाक बंगला वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड। 9 अगस्त को बाबा बालक दास समाज भवन सोरिद,जोधपुर वार्ड, 10 अगस्त को नगर निगम हाई(म्युनिसिपल) स्कूल में रिसाई पारा पूर्व वार्ड,टिकरापारा वार्ड, रिसाई पारा पश्चिम वार्ड के लिए शिविर लगाए जाएंगे।