रुद्री निवासी दीक्षा पाण्डेय बनी सीए
उपलब्धि पर जिलेवासियों व समाजजनों द्वारा दी जा रही शुभकामनाएं
धमतरी। शारदा नगर, रुद्री, धमतरी निवासी पुष्पा दीपक पाण्डेय की पुत्री दीक्षा पाण्डेय ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण किया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें जिलेवासियों व समाजजनों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है।
दीक्षा पाण्डेय ने बताया कि स्कूली शिक्षा मेनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धमतरी व कॉलेज की शिक्षा बीसीएस पीजी कॉलेज धमतरी से बीकाम के साथ की। सीए की परीक्षा 12वीं के बाद की जाती है जिसमे कुल 3 लेवल होते है और 3 साल का आर्टिकलशिप (ट्रेनिंग) होता है। जिसमे उन्होने प्रथम लेवल सीपीटी जिसमे 4 पेपर थे दिसम्बर 2015 में दिया और पास किया। दूसरा लेवल आईपीसीसी है जिसमे 2 ग्रुप होते है और एक ग्रुप मेंं 4 पेपर थे जिसकी कोचिंग मैने रायपुर से की थी। इसका दोनो ग्रुप का पेपर नवम्बर 2016 में दिया और पास नही हो पाई फिर मई 2017 में फिर दोनो ग्रुप की परीक्षा दी जिसमे से ग्रुप 1 पास हुई और अपनी 3 साल की ट्रेनिंग सीए के पास धमतरी से शुरू कर दी। उसके बाद नवम्बर 2017 में आईपीसीसी का ग्रुप 2 का पेपर दिया और पास किया। इसके बाद 3 साल ट्रेनिंग कंप्लीट की। फिर सीए फायनल जिसे पूरी तरह मई 2024 में पास की और सीए बनी। सीए फायनल की कोचिंग ऑनलाइन घर पर ही की। दीक्षा पाण्डेय ने सफलता का पूरा श्रेय ईश्वर, माता पिता, बहन, परिवार जन एवं दोस्तों को दिया।