जिलेे में कांग्रेस दावेदारो को बेसब्री से है प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार
कई दावेदार काट रहे दिल्ली की चक्कर, आला नेताओं से कर रहे सम्पर्क, जिसकी हो रही चर्चा
धमतरी । आचार संहिता लगने के पश्चात जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। वहीं कांग्रेस ने अभी तक एक भी सूची जारी नहीं की है। धमतरी जिले में भाजपा ने तीनो सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दी। वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया। जिले के कांग्रेस दावेदारो को काफी बेसब्री से इंतजार है। वहीं इस बात की चर्चा जोर शोर से हो रही है कि कांग्रेस के कई दावेदार तो दिल्ली के चक्कर काट रहे है और आला नेताओं से सम्पर्क कर रहे है। जिले में कुरुद, धमतरी, सिहावा विधानसभा में कांग्रेस के कई दावेदार है और कई दावेदार अपने अपने स्तर पर टिकट पाने प्रयास कर रहे है। चर्चा तो ये भी है कि कांग्रेस के कुछ नेता अपनी टिकट पक्की मानकर अपने लोगो को तैयारियों को लेकर भी चर्चाएं कर रहे है। अब यह तो समय ही बतायेगा कि जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस के कौन-कौन प्रत्याशी घोषित होंगे। बहरहाल कांग्रेस की टिकट को लेकर किसको मिलेगी और कब घोषणा होगी इसकी चर्चाएं जोर शोर से हो रही है। शहर में इन दिनों कांग्रेस के कुछ दावेदार नजर नहीं आ रहे है। इसलिए लोगो में चर्चा हो रही है कि कई दावेदार तो राजधानी और दिल्ली में डेरा डाले हुए है।