आय व जाति के नाम से जनता को किया जा रहा गुमराह- राजेश पांडे
धमतरी- ब्राह्मण पारा वार्ड पार्षद राजेश पांडे का कहना है कि आवास योजना में आय एवं जाति प्रमाण पत्र लागू कर भाजपा की राज्य सरकार जनता को गुमराह कर रही है ।जबकि सभी हितग्राही को योजना के तहत एक निश्चित राशि ही मिलनी है ,यदि आरक्षण वालों को अधिक राशि मिलती तो जाति प्रमाण पत्र मांगना उचित होता ।लेकिन जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र की बाध्यता लागू कर आम जनता को राज्य एवं केंद्र सरकार परेशान कर रही है ।यही वजह है कि उनके वार्ड के लोकेश कुमार ,यामिनी सोनी, उमेश सोनकर, दुर्गेश सोनकर, महावीर सोनकर, मान बाई,फनीस सोनकर ,लीलाबाई, संजय कुंभकार ,कविता कौशिक, अमित देवांगन, भावना, जितेश शर्मा, जवाहर कौशिक, जय नामदेव ,अजय नामदेव सहित करीब 40 गरीब हितग्राही ऐसे हैं, जो 1 साल पहले आवेदन किए थे। जिनके आवेदन को रद्द कर पुनः नया आवेदन भरने कहा जा रहा है ।जिससे ऐसे हितग्राही इन दिनों बेहद परेशान है, और उनके पक्के मकान का सपना खाली सपना बनकर रह गया है।और निगम द्वारा लगाए गए शिविर से कई ऐसे हितग्राही शिविर से बैरंग मायूस होकर लौट रहे हैं। आम जनता भाजपा के कथनी और करनी को समझ गए हैं जिसका जवाब आने वाले दिनों में उनके द्वारा दी जाएगी।